हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बद्दी की मुस्कान ने सिविल सेवा परीक्षा में हासिल किया 87वां रैंक, CM जयराम ने दी शुभकामनाएं - मुस्कान बनी IAS अधिकारी

जिला सोलन के बद्दी से संबंध रखने वाली मुस्कान जिंदल ने यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में 87वां रैंक हासिल किया है. मुस्कान ने पहले ही प्रयास में ही संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा को उत्तीर्ण करने में कामयाबी हासिल की है. मुस्कान इस उपलब्धि पर सीएम जयराम ठाकुर और दून विधानसभा क्षेत्र के विधायक ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं.

Muskan Jindal scored 87th rank in UPSC Civil Services Examination
मुस्कान जिंदल ने सिविल सेवा परीक्षा में 87वां रैंक हासिल किया.

By

Published : Aug 4, 2020, 6:27 PM IST

बद्दी: यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा का परिणाम आ गया है. हिमाचल की होनहार बेटी ने यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा को उत्तीर्ण कर प्रदेश का नाम रोशन किया है. औद्योगिक क्षेत्र बद्दी से पहली आईएएस अधिकारी इस देश को मिली है. 22 वर्षीय मुस्कान जिंदल ने पहले ही प्रयास में ही संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा को उत्तीर्ण करने में कामयाबी हासिल की है.

वीडियो रिपोर्ट.

मुस्कान जिंदल ने सिविल सेवा परीक्षा में 87वां रैंक हासिल किया है. अब वह देश के लिए प्रशासनिक सेवाएं देंगी. उनका फाइनल इंटरव्यू दिल्ली में 28 जुलाई को हो चुका है, जिसके बाद सिविल सेवा परीक्षा का अंतिम रिजल्ट जारी कर दिया गया है. मुस्कान जिंदल के आईएएस बनने का सपना साकार होने से पूरे बद्दी क्षेत्र सहित हिमाचल में खुशी का माहौल है.

अपने परिवार के साथ मुस्कान जिंदल

बता दें कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी मुस्कान जिंदल को उनकी इस उपलब्धि के लिए अपनी शुभकामनाएं दी हैं. सीएम ने ट्वीट कर कहा कि देवभूमि हिमाचल की बेटियां किसी से कम नहीं हैं. उन्होंने कहा कि संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा उत्तीर्ण करने पर हिमाचल के बद्दी से संबंध रखने वाली बेटी मुस्कान जिंदल को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं.

मुस्कान जिंदल की इस उपलब्धि पर दून विधानसभा क्षेत्र के विधायक परमजीत सिंह पम्मी ने भी उन्हें बधाई दी और कहा कि इससे उनके क्षेत्र का नाम रोशन हुआ है. यह गर्व की बात है कि बद्दी से पहली बार इस देश को आईएएस अधिकारी मिली है.

ये भी पढ़ें:जयंती विशेष: मुख्यमंत्री पद छोड़ने के बाद रोडवेज की बस से गांव गए थे परमार, खाते में थे महज 563 रुपये

ABOUT THE AUTHOR

...view details