सोलन:सब्जियों के दामों में कमी के बाद अब मशरूम सिटी सोलन में मशरूम के दामों में भी 30 रुपए तक की कमी आ गई है. 1 सप्ताह से जहां मशरूम 120 से 130 रुपए किलो बिक रहा था,वहीं आज यानी शुक्रवार को 100 रुपए किलो बिका. जानकारों का मानना है कि मशरूम की पैदावार ज्यादा होने से सब्जी मंडी सोलन में अब इसके दाम गिरते हुए नजर आ रहे हैं. पिछले 1 सप्ताह से यही मशरूम 120 ₹130 प्रति किलो बिक रहा था, लेकिन आज सप्लाई सब्जी मंडी सोलन में ज्यादा हुई, ऐसे में इसकी डिमांड कम हो गई दामों में कमी आ गई.
यहां से मंडी पहुंच रहा मशरूम:यह मशरूम सोलन के साथ लगते क्षेत्र बसाल,देवठी,शमलेच,शामती,नौणी और इसके आसपास के क्षेत्रों से सब्जी मंडी सोलन में पहुंच रहा है. बेहतर क्वालिटी का मशरूम सब्जी मंडी सोलन में आ रहा है, लेकिन अधिक मात्रा में पहुंचने के कारण इसके दाम गिर गए. सब्जी मंडी सोलन के आढ़ती हेमंत साहनी का कहना है कि आज सब्जी मंडी सोलन में मशरूम अधिक मात्रा में पहुंचा. ऐसे में इसके दामों में गिरावट आई है. करीब 30 रुपए तक आज सब्जी मंडी सोलन में मशरूम के दाम गिर गए.वहीं ,आज सब्जी मंडी सोलन में पहाड़ी गोभी 4 रुपए किलोतक के दाम मिले हैं वहीं मटर 22 रुपए किलो सब्जी मंडी सोलन में आज बिका.