हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश: 2 सगे भाइयों को उन्हीं के दोस्तों ने उतारा मौत के घाट, सोलन जिले के नालागढ़ का मामला

हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ में पंजाब जालंधर के रहने वाले दो सगे भाइयों की तलवार और चाकू से हमला कर हत्या कर दी गई है. पढ़ें पूरी खबर... (nalagarh murder news).

solan latest news, सोलन लेटेस्ट न्यूज
2 सगे भाइयों को उन्हीं के दोस्तों ने उतारा मौत के घाट

By

Published : Aug 10, 2023, 10:08 PM IST

Updated : Aug 10, 2023, 10:48 PM IST

डीएसपी नालागढ़ फिरोज खान.

सोलन: हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां जालंधर के रहने वाले दो सगे भाइयों की तलवार और चाकू से हमला कर हत्या कर दी गई है. गुरुवार देर शाम नालागढ़ रामशहर रोड पर तारा देवी मंदिर के नजदीक करीब 5:45 बजे इस वारदात को अंजाम दिया गया है.

दोनों सगे भाईयों पर हमले के दौरान लोग वहां पर अपने फोन पर वीडियो बनाते रहे पर किसी ने भी पास जाकर युवकों की मदद नहीं की. मृतक भाइयों की पहचान वरुण बावा उम्र 25 साल व कुनाल बावा उम्र 21 साल के रूप में हुई है. दोनों सगे भाई हैं और नकोदर जालंधर के कीवा गांव के रहने वाले हैं.

वरुण पिछले लंबे समय से नालागढ़ में ही काम करता है. उसका छोटा भाई कुनाल भी इन दिनों उसके पास आया हुआ था. इन दोनों युवकों के मामा लोकेश ने पुलिस को बताया कि पंजाब के नकोदर के कीवा गांव के ही गौरव गिल इन दोनों भाइयों को नकदोर बुला रहा था, लेकिन जब वह नहीं गए तो आरोपी अपने दो साथियों के साथ बाइक पर यहां आ गया. पैसों के लेनदेन के लिए इन तीनों युवकों ने दोनों भाइयों को रामशहर मार्ग पर सुनसान जगह पर बुलाया. वहां पर पंजाब के गौरव गिल और उसके दो साथियों ने दोनों पर धारदार हथियार से हमलाकर मौत के घाट उतार दिया.

वहीं, पूछताछ में पता चला है कि आरोपी भी पंजाब के ही रहने वाले हैं और दोनों युवकों के दोस्त हैं. पैसे के लेनदेन के चलते आरोपियों ने दोनों की हत्या की है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है.

पुलिस से प्राप्त प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक दोनों भाई नालागढ़ में मामा के घर रोजगार के सिलसिले में आए हुए थे. हत्या की वजह पैसे का लेन-देन बताई जा रही है. वहीं, मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी नालागढ़ फिरोज खान ने बताया कि 6 बजे नालागढ़ थाना में सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को नालागढ़ अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर एक युवक की पहले ही मौत हो चुकी थी, जबकि दूसरे युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई. दोनों युवक जालंधर पंजाब के रहने वाले हैं और नालागढ़ अपने मामा के घर आए हुए थे.

ये भी पढ़ें-सिरमौरी ताल में तबाही: बारिश ने रोका राहत कार्य, दादा-पोती का शव बरामद, परिवार के 3 अन्य भी लापता

Last Updated : Aug 10, 2023, 10:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details