सोलन: सोलन शहर में बढ़ रहा अतिक्रमण जहां एक ओर शहर की खूबसूरती को बिगाड़ रहा है. वहीं, दूसरी ओर इसके कारण शहर की ट्रैफिक व्यवस्था भी खराब हो री है. सोलन शहर में बढ़ते अतिक्रमण की समस्या को रोकने के लिए नगर निगम सोलन की ओर से सब्जी विक्रेताओं के लिए वेंडर मार्केट बनाई गई थी. सपरून चौक पर विक्रेताओं के लिए स्थान देखा गया था, जहां पर दुकानें भी बनाई गई. लेकिन वर्तमान समय तक यह दुकानें उन्हें नहीं दी गई, क्योंकि यह जमीन निगम के नाम ही नहीं है. वहीं, अब वेंडर मार्किट की विवादों में चल रही जमीन जल्द ही निगम के नाम हो सकती है. इसके लिए निगम ने राजस्व और शहरी विकास विभाग के उच्चाधिकारियों को प्रस्ताव भेजा है. इसके बाद जगह निगम के नाम होने की काफी उम्मीद जगी है.
नगर निगम सोलन के डिप्टी मेयर राजीव कौड़ा ने बताया कि करीब 2 करोड़ की लागत से वेंडर मार्किट के भवन का निर्माण किया गया है, लेकिन वर्तमान तक इस भवन का इस्तेमाल वेंडर को सुविधा देने के लिए नहीं किया जा सका है. उन्होंंने बताया कि काफी समय से सपरून चौक के समीप बनी वेंडर मार्केट में ताला लटका हुआ है. इसे लेकर अब निगम ने प्रस्ताव भेजा है और उम्मीद है कि जल्द ही निगम के नाम यह जमीन होगी. प्रस्ताव को मंजूरी मिलते ही चयनित लोगों को यहां पर जगह दी जाएगी. इस तीन मंजिला भवन में वाहनों के लिए भी धरातल पर पार्किंग बनाई गई है. जबकि पहली मंजिल में सब्जी विक्रेताओं के लिए वेंडर मार्किट का निर्माण किया गया है. इसमें करीब 55 दुकानों की सुविधा दी गई है, ताकि विक्रेताओं को कोई समस्या न हो.