हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नगर निगम सोलन में अब ऑनलाइन आवदेन कर घरों के नक्शे हो सकेंगे पास: राजीव कौड़ा - हिमाचल प्रदेश न्यूज़

Municipal Corporation Solan: सोलनवासियों के लिए एक खुशखबरी है. अब जिला सोलन के लोगों को घर का नक्शा पास करवाने के लिए नगर निगम के कार्यालय के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं है. अब लोग ऑनलाइन ही घर के नक्शे पास करवा पाएंगे. ज्यादा जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर...

Municipal Corporation Solan
नगर निगम सोलन

By

Published : Jan 7, 2023, 3:14 PM IST

नगर निगम सोलन के डिप्टी मेयर राजीव कौड़ा.

सोलन: नगर निगम सोलन के अंतर्गत अब लोगों को घर के नक्शे पास करवाने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा व बार-बार निगम कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. खास बात यह है कि ऑनलाइन नक्शा पास करवाने के लिए आवेदनकर्त्ता देश के किसी भी हिस्से से नक्शा पास करने व अन्य प्रक्रियाओं को पूरी कर सकता है. इसके तहत मेल फार्वर्ड होते ही संबंधित अधिकारी तक नक्शा पहुंच जाएगा. इतना ही नहीं अधिकारी नक्शे का स्टेट्स मेल के माध्यम से आवेदनकर्त्ता को भेजता है. इस योजना को सफल बनाने के लिए विभाग के कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया है. (Municipal Corporation Solan)

नगर निगम सोलन के डिप्टी मेयर राजीव कौड़ा ने बताया कि ऑनलाइन नक्शा पास करवाने की सुविधा फिर से शुरू हो गई है. बेहतर सेवाएं देने के लिए निगम ने सरकार से फुल टाइम प्लानिंग ऑफिसर नियुक्त करने की मांग की है. ऑफलाइन नक्शों को जल्द निपटाने के भी निर्देश दिए गए हैं. हाई स्पीड नैट की व्यवस्था भी की जा रही है. विभागीय फीस चुकाने के लिए सरकार ने बैंकों के साथ भी एमओयू किया है.

नगर निगम सोलन

बता दें कि निगम में तकनीकी कारणों के चलते पिछले करीब चार महीनों से ठप पड़ी ऑनलाइन नक्शे पास करवाने की सुविधा आखिरकार शुरू हो गई. इससे सोलन शहर में आशियाना बनाने का सपना देख रहे लोगों को राहत मिली है. ऑनलाइन नक्शा पास करवाने की सेवाएं ठप होने से पिछले कई महीनों से नगर निगम में ऑफलाइन जमा करवाए गए दर्जनों भवनों के नक्शे लंबित पड़े हैं. लोगों को नक्शा पास करने के लिए बार-बार नगर निगम के चक्कर काटने को मजबूर होना पड़ रहा है, इसमें सबसे बड़ी बाधा तकनीकी स्टाफ की कमी होना भी है. जानकारी के मुताबिक नगर निगम में ऑफलाइन जमा कराए करीब 50 से अधिक नक्शे लंबित पड़े हैं.

ये भी पढ़ें-Manali Winter Carnival 2023: विंटर क्वीन खिताब जीतने की 'आरजू' मंडी की आरजू की पूरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details