सोलन: नगर निगम सोलन के अंतर्गत अब लोगों को घर के नक्शे पास करवाने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा व बार-बार निगम कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. खास बात यह है कि ऑनलाइन नक्शा पास करवाने के लिए आवेदनकर्त्ता देश के किसी भी हिस्से से नक्शा पास करने व अन्य प्रक्रियाओं को पूरी कर सकता है. इसके तहत मेल फार्वर्ड होते ही संबंधित अधिकारी तक नक्शा पहुंच जाएगा. इतना ही नहीं अधिकारी नक्शे का स्टेट्स मेल के माध्यम से आवेदनकर्त्ता को भेजता है. इस योजना को सफल बनाने के लिए विभाग के कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया है. (Municipal Corporation Solan)
नगर निगम सोलन के डिप्टी मेयर राजीव कौड़ा ने बताया कि ऑनलाइन नक्शा पास करवाने की सुविधा फिर से शुरू हो गई है. बेहतर सेवाएं देने के लिए निगम ने सरकार से फुल टाइम प्लानिंग ऑफिसर नियुक्त करने की मांग की है. ऑफलाइन नक्शों को जल्द निपटाने के भी निर्देश दिए गए हैं. हाई स्पीड नैट की व्यवस्था भी की जा रही है. विभागीय फीस चुकाने के लिए सरकार ने बैंकों के साथ भी एमओयू किया है.