सोलन:सोलन के रहने वाले मुकेश शर्मा को जोगिंद्रा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक सोलन का चेयरमैन बनाया गया है. सरकार ने बुधवार शाम को उनकी नियुक्ति की अधिसूचना जारी कर दी है. मुकेश शर्मा ने आज ही बैंक के मनोनीत निदेशक के तौर पर शपथ ली है. उनका चेयरमैन बनना पहले से ही तय माना जा रहा था. इसके साथ ही बैंक पर कांग्रेस का कब्जा हो गया है. आपको बता दें कि मुकेश शर्मा सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के करीबी हैं.
मुकेश शर्मा एनएसयूआई से लेकर कांग्रेस में विभिन्न पदों पर रहे हैं. उन्हें स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल का भी खास माना जाता है. यही कारण है कि उनकी इस अहम पद पर ताजपोशी हुई है. बुधवार को सारा दिन बैंक में चेयरमैन की नियुक्ति को लेकर सरगर्मियां तेज रहीं. बता दें कि बुधवार को सरकार की ओर से मनोनीत निदेशकों को शपथ दिलाई गई. इस दौरान 4 निर्वाचित निदेशकों ने 2 मनोनीत निदेशकों के मनोनयन का विरोध करते हुए इसका बहिष्कार किया गया था. विरोध करने वाले निदेशकों में 3 भाजपा समर्थित और 1 कांग्रेस समर्थित हैं.