सोलन: हिमाचल प्रदेश में आई त्रासदी को लेकर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी इन दिनों हिमाचल दौरे पर हैं और कुल्लू मनाली मंडी के साथ अब वे सोलन का दौरा करने वाली हैं. इसी को लेकर हिमाचल प्रदेश में लगातार राजनीति गरमाई हुई है. भाजपा के नेता लगातार प्रियंका गांधी के हिमाचल दौरे को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं कि त्रासदी के दो महीने के बाद उनके द्वारा हिमाचल प्रदेश में आना हुआ है और राहत देने की बजाय प्रदेश व केंद्र सरकार पर बयानबाजी कर रही हैं.
वहीं, वीरवार को सोलन दौरे के दौरान सांसद सुरेश कश्यप ने प्रियंका गांधी के हिमाचल दौरे को लेकर तंज कसते हुए कहा कि त्रासदी के 2 महीने के बाद हिमाचल दौरे पर प्रियंका गांधी पहुंची हैं, लेकिन राजनीति करने के अलावा वे कुछ भी नहीं कर रही हैं. वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस के नेता जो केंद्र सरकार पर ये आरोप लगा रहे हैं कि इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित नहीं किया जा रहा है तो केंद्र सरकार ने यह आश्वासन दिया है कि हर संभव सहायता हिमाचल प्रदेश की की जाएगी, ताकि हिमाचल प्रदेश का पुनर्वास हो सके.
बता दें कि सांसद सुरेश कश्यप गुरुवार को सोलन दौरे पर थे. ऐसे में उन्होंने डीसी कार्यालय सोलन में सभी विभागों के अधिकारियों से जानकारी हासिल की कि आखिर किस तरह से यहां पर आपदा से प्रभावित परिवारों तक सहायता पहुंचाई जा रही है. सांसद सुरेश कश्यप ने इस दौरान प्रदेश सरकार पर आपदा से प्रभावित लोगों तक सहायता देरी से पहुंचने की आरोप लगाए हैं. सुरेश कश्यप ने कहा कि केंद्र सरकार हर संभव सहायता प्रदेश सरकार की कर रही है, लेकिन फिर भी कांग्रेस के लोग इसको लेकर राजनीति कर बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आपदा के समय भाजपा का हर नेता प्रभावित क्षेत्र तक पहुंचा है और आपदा से प्रभावित लोगों के दर्द को बांटने का प्रयास किया है. केंद्र सरकार भी हर संभव प्रयास कर रही है कि हिमाचल प्रदेश को सहायता पहुंचाई जाए, लेकिन कांग्रेस के लोग लगातार इसको लेकर बयानबाजी कर रहे हैं.