कसौली:टूरिस्ट सीजन होने के चलते सोलन जिले की पर्यटन नगरी कसौली आजकल सैलानियों से गुलजार रहती है, तो वहीं, वीकेंड के दिनों में कसौली में पर्यटकों की भरमार रहती है. जिसके चलते कई वाहन कसौली पहुंचते हैं, जिससे कसौली में घंटों तक लंबे जाम की समस्या से जूझना पड़ता है. वहीं, अब वीकेंड पर पर्यटन क्षेत्र कसौली की ओर शनिवार और रविवार को बड़े ट्रक व टूरिस्ट बसें नहीं जा सकेंगी. इनके लिए सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. प्रशासन ने क्षेत्र की संकरी सड़क पर जाम को देखते हुए यह फैसला लिया है.
वीकेंड पर बंद रहेगी इन वाहनों की आवाजाही: वहीं, थाना प्रभारी कसौली को निर्देशों की पालना के लिए कहा है, ताकि गड़खल से कसौली तक वीकेंड में जाम से निजात मिल सके. यह आदेश पर्यटक बसों और बड़े वाहनों पर ही लागू होंगे. जबकि स्थानीय रूट पर चलने वाली बसें इससे बाहर रखी गई हैं. वहीं, इस संबंध में एसडीएम कसौली गौरव महाजन ने आदेश जारी कर दिए हैं. गौरतलब है कि शनिवार और रविवार को पर्यटन क्षेत्र कसौली में बाहरी राज्यों से पर्यटक ज्यादा आते हैं. ऐसे में पर्यटक बड़ी बसों, कारों समेत अन्य वाहनों में कसौली की ओर आते हैं. वहीं, कसौली के संकरे रास्तों के कारण सभी को लंबे जाम की समस्या से दो-चार होना पड़ता है.