सोलन: खतरनाक चोटियों में से एक अन्नपूर्णा पीक को बिना ऑक्सीजन फतह करने वाली हिमाचल प्रदेश की बेटी बलजीत कौर के स्वास्थ्य में अब सुधार होने लगा है. इसकी कुछ तस्वीरें अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर बलजीत कौर द्वारा साझा की गई है. वहीं, आज हिमाचल के स्वास्थ्य मंत्री और सोलन विधानसभा क्षेत्र से विधायक धनीराम शांडिल पर्वतारोही बलजीत कौर के घर ममलीग के पझरोल गांव पहुंचे. जहां, उन्होंने पर्वतारोही बलजीत कौर की माता शांति देवी और पिता अमरीक सिंह से मुलाकात की.
इस दौरान धनीराम शांडिल ने उम्मीद जताई कि बलजीत कौर काठमांडू में स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर जल्द ही यहां पहुंचेगी. डाॅ. शांडिल ने कहा कि प्रदेश सरकार बलजीत कौर के साथ है और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी. उन्होंने कहा कि बलजीत कौर को सरकारी नौकरी दिलवाने के लिए वह हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से आग्रह करेंगे.
डाॅ. शांडिल ने कहा कि बलजीत कौर देश और प्रदेश की बेहतरीन पर्वतारोही है और उनकी उपलब्धियों पर हम सबको गर्व है. उन्होंने कहा कि हाल ही में नेपाल में अन्नपूर्णा पर्वत चोटी पर अभियान के दौरान बलजीत कौर ने विषम परिस्थितियों का साहस और दृढ़ता के साथ सामना किया. उनकी जीजीविषा ही उनका सबसे बड़ा सहारा बनी और आज वह हम सभी के मध्य सुरक्षित हैं. उन्होंने बलजीत कौर के माता-पिता बलजीत कौर के अभियानों के संबंध में विस्तृत जानकारी भी प्राप्त की.