सोलनः औधोगिक क्षेत्र नालागढ़ में एक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. यहां एक नाबालिग ने अपने जीजा पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने थाना नालागढ़ में शिकायत दर्ज करवाई है कि उसके जीजा ने उसके साथ दुष्कर्म किया है. जिस पर नालागढ़ पुलिस ने पोक्सो एक्ट और आईपीसी की धारा के अंतर्गत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
साली को झांसा देकर ले गया जीजा, घर आकर नाबालिग ने सुनाई ये आपबीती - नालागढ़
पीड़िता ने थाना नालागढ़ में शिकायत दर्ज करवाई है कि उसके जीजा ने उसके साथ दुष्कर्म किया है. जिस पर नालागढ़ पुलिस ने पोक्सो एक्ट और आईपीसी की धारा के अंतर्गत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी बद्दी एनके शर्मा ने बताया कि पीड़ित छात्रा के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पीड़िता का मेडिकल करवाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि न्यायालय में छात्रा के बयान दर्ज करवाने की प्रक्रिया जारी है और आरोपी को भी जल्द पकड़ लिया जाएगा.
जानकारी के अनुसार आरोपी गाड़ी लेकर अपनी साली के घर आया, जहां उसने साली को झांसा दिया कि उसे उसे उसकी बहन ने बुलाया है. वह उसे गाड़ी में बिठाकर पंजाब के बुंगा साहिब की ओर ले गया. उसके बाद उसने उसके साथ दुष्कर्म किया और मौके से फरार हो गया. युवती ने घर में आकर परिजनों को आपबीती बताई.