अर्की/सोलन: अर्की उपमण्डल की ग्राम पंचायत सरयांज में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें अर्की विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजय अवस्थी (Arki assembly constituency MLA Sanjay Awasthi) ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. इस मौके पर स्थानीय लोगों ने मुख्यतिथि का जोरदार स्वागत किया गया. वहीं, उन्हें शॉल व टोपी पहनाकर सम्मानित किया गया. विधायक संजय अवस्थी ने अपने सम्बोधन में कहा कि बाड़ीधार क्षेत्र विधानसभा अर्की का एक रमणीक पर्यटन स्थल है. इस स्थान को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने बाड़ीधार में रोपवे का निर्माण विधायक प्राथमिकता के आधार पर करने की घोषणा की.
संजय अवस्थी ने पट्टा में सामुदायिक भवन के लिए 1 लाख, महिला मंडल सरयांज के लिए 75 हजार, गांव मझेड़ की सीढ़ियों के लिए 25 हजार विधायक निधि द्वारा और स्थानीय महिला मंडल सरयांज, पट्टा व नमोल के लिए 10-10 हजार प्रत्येक महिला मंडल और स्वयं सहायता समूह सरयांज को 10 हजार विधायक ऐच्छिक निधि द्वारा देने की घोषणा की. स्थानीय जनता ने विधायक अर्की के समक्ष मांग रखी की बहुत समय से चली आ रही सरयांज बस सुविधा को भाजपा सरकार द्वारा बंद कर दिया गया है. उसे जनता की मांग पर फिर से शुरू किया जाए.