हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नालागढ़ अस्पताल का विधायक ने किया निरीक्षण, डॉक्टरों को जारी किए दिशा-निर्देश - प्रदेश सरकार के बजट सत्र

नालागढ़ हल्के के विधायक लखविंदर राणा ने अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान विधायक ने अधिकारियों सहित चिकित्सकों को दिशा-निर्देश भी जारी किए.

Nalagarh hospital
विधायक लखविंदर राणा ने नालागढ़ अस्पताल का निरीक्षण किया.

By

Published : Feb 25, 2020, 10:37 AM IST

सोलन: नालागढ़ हल्के के विधायक लखविंदर राणा ने सोमवार को क्षेत्रीय अस्पताल नालागढ़ का निरीक्षण किया. इस दौरान विधायक ने अधिकारियों सहित चिकित्सकों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. विधायक ने ओपीडी से लेकर अस्पताल के प्रत्येक वार्ड का निरीक्षण किया.

विधायक लखविंदर राणा ने कहा कि उन्हें अस्पताल के संबंध में सफाई व्यवस्था और एक बेड पर दो-दो मरीज रखने को लेकर शिकायतें प्राप्त हुई थी. क्षेत्रवासियों ने सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए विधायक से अस्पताल में खामियां को दूर करने की मांग उठाई थी.

वीडियो रिपोर्ट.

लखविंदर राणा ने अस्पताल में उपचाराधीन मरीजों व उनके तीमारदारों से बातचीत करके अस्पताल में पेश आ रही समस्याओं की जानकारी भी प्राप्त की. उन्होंने बीएमओ को अस्पताल में मरीजों और तीमारदारों को पेश आने वाली समस्याओं को दुरूस्त करने के निर्देश भी दिए.

विधायक ने कहा कि वह प्रदेश सरकार के बजट सत्र में अस्पताल को बढ़ाने का मामला भी उठाएंगे. इससे अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं में विस्तार होगा और आबादी के अनुरूप चिकित्सकों के पद सृजित किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: 25 फरवरी: आज की 10 बड़ी खबरें

ABOUT THE AUTHOR

...view details