सोलन: कांगड़ा जिले के देहरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक होशियार सिंह (MLA Hoshyar Singh) को एक निजी चैनल को दिया इंटरव्यू महंगा पड़ गया. दरअसल, उन्होंने प्रदेश में बंद हुए सीमेंट उद्योग के लिए ट्रांसपोर्टरों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा था की ये सब ट्रांसपोर्ट यूनियन की मनमानी चलते हुए है. ऐसे में जब मंगलवार को विधयक का काफिला देहरा से शिमला की और जा रहा था तो दाड़लाघाट में ट्रक ऑपरेटरों ने उनका घेराव करते हुए उनके खिलाफ प्रदर्शन किया. ट्रक ऑपरेटरों का हुजूम देख देहरा के विधायक होशियार सिंह ने भी अपने बयान के लिए उनसे माफी मांगी.
मैं ऑपरेटरों के साथ हूं, विधानसभा में उठाऊंगा मुद्दा:ट्रक ऑपरेटरों की घेराबंदी के बाद विधायक होशियार सिंह ने बीते दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुए उनके ब्यान पर स्पष्टीकरण दिया. उन्होंने कहा कि ये बयान उन्होंने ऊना और गगरेट के संबंध में दिया था. ऐसे में उस बयान को इस मुद्दे से जोड़कर न देखा जाए. उन्होंने कहा कि ये मुद्दा पिछले एक महीने से चल रहा है. ऐसे में सरकार जल्द से जल्द इस मसले को सुलझाए, ताकि अन्य उद्योगों पर इसका असर न पड़े. वहीं, ट्रक ऑपरेटरों के किराए व माल भाड़े के जवाब में विधायक ने कहा कि किराए के मुद्दे पर वे ट्रक ऑपरेटरों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं. उन्होंने ऑपरेटरों के इस मुद्दे को विधानसभा में भी उठाने का आश्वासन दिया.