हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

विधायक होशियार सिंह को ये बयान देना पड़ा महंगा, दाड़लाघाट में ट्रक ऑपरेटरों ने किया घेराव, मांगनी पड़ी माफी

देहरा के विधायक होशियार सिंह (MLA Hoshyar Singh) को आज ट्रक ऑपरेटरों ने दाड़लाघाट में घेर लिया. दरअसल, बीते दिनों उन्होंने ट्रक ऑपरेटरों पर एक बयान दिया था. आज जब वे देहरा से शिमला की और जा रहा थे तो दाड़लाघाट में ट्रक ऑपरेटरों ने उनका घेराव कर लिया. बाद में विधायक ने अपने दिए बयान पर माफी भी मांगी.

विधायक होशियार सिंह
विधायक होशियार सिंह

By

Published : Jan 10, 2023, 6:23 PM IST

Updated : Jan 10, 2023, 6:36 PM IST

दाड़लाघाट में ट्रक ऑपरेटरों ने किया MLA होशियार सिंह का घेराव.

सोलन: कांगड़ा जिले के देहरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक होशियार सिंह (MLA Hoshyar Singh) को एक निजी चैनल को दिया इंटरव्यू महंगा पड़ गया. दरअसल, उन्होंने प्रदेश में बंद हुए सीमेंट उद्योग के लिए ट्रांसपोर्टरों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा था की ये सब ट्रांसपोर्ट यूनियन की मनमानी चलते हुए है. ऐसे में जब मंगलवार को विधयक का काफिला देहरा से शिमला की और जा रहा था तो दाड़लाघाट में ट्रक ऑपरेटरों ने उनका घेराव करते हुए उनके खिलाफ प्रदर्शन किया. ट्रक ऑपरेटरों का हुजूम देख देहरा के विधायक होशियार सिंह ने भी अपने बयान के लिए उनसे माफी मांगी.

मैं ऑपरेटरों के साथ हूं, विधानसभा में उठाऊंगा मुद्दा:ट्रक ऑपरेटरों की घेराबंदी के बाद विधायक होशियार सिंह ने बीते दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुए उनके ब्यान पर स्पष्टीकरण दिया. उन्होंने कहा कि ये बयान उन्होंने ऊना और गगरेट के संबंध में दिया था. ऐसे में उस बयान को इस मुद्दे से जोड़कर न देखा जाए. उन्होंने कहा कि ये मुद्दा पिछले एक महीने से चल रहा है. ऐसे में सरकार जल्द से जल्द इस मसले को सुलझाए, ताकि अन्य उद्योगों पर इसका असर न पड़े. वहीं, ट्रक ऑपरेटरों के किराए व माल भाड़े के जवाब में विधायक ने कहा कि किराए के मुद्दे पर वे ट्रक ऑपरेटरों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं. उन्होंने ऑपरेटरों के इस मुद्दे को विधानसभा में भी उठाने का आश्वासन दिया.

क्या बोले ट्रक ऑपरेटर:बाघल लैण्डलूजर के पूर्व प्रधान रामकृष्ण शर्मा ने कहा कि देहरा के विधायक होशियार सिंह का एक बयान बीते दिनों खूब वायरल हुआ. जिसमें उन्होंने कहा था कि हिमाचल के ट्रक ऑपरेटर उद्योगपतियों को लूटते हैं. जहां 25 रुपये किराया बनता है, वहां 70 रुपये लेते हैं और उद्योगपतियों को यहां से पलायन करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि विधायक का ये बयान बेतुका था. इसी को लेकर दाड़लाघाट के ट्रक ऑपरेटरों में उनके प्रति काफी रोष था. ट्रक ऑपरेटर आक्रोश रैली निकाल रहे थे, इसी दौरान विधायक का घेराव हुआ. घेराबंदी के बाद विधायक ने माफी मांगी और आश्वासन देते हुए कहा कि वे ऑपरेटरों की आवाज को विधानसभा में उठाएंगे.

राम कृष्ण शर्मा ने कहा कि अब ट्रक ऑपरेटर सरकार की ओर से आने वाले फैसले का इंतजार कर रहे हैं. अगर कोई सकारात्मक फैसला नहीं होता है, तो सभी ट्रांसपोर्टर सोसायटियों के सदस्य महापंचायत व चक्का जाम करने से गुरेज नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि कंपनी यदि स्थानीय लोगों का रोजगार छीनने की कोशिश करेगी तो ट्रक ऑपरेटर भी एकजुट होकर अपने हकों की लड़ाई लड़ेंगे.

ये भी पढ़ें:बिलासपुर अपने ननिहाल पहुंची बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम, रिश्तेदारों से मिलने के बाद चंडीगढ़ हुई रवाना

Last Updated : Jan 10, 2023, 6:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details