हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सोलन चिल्ड्रन पार्क में पहुंचे विधायक कर्नल धनीराम शांडिल, मरम्मत के लिए विधायक निधि से देंगे 4 लाख - सोलन का चिल्ड्रन पार्क

मौके पर सोलन के विधायक कर्नल धनीराम शांडिल ने कहा कि यहां झूलों की व्यवस्था बिल्कुल खराब है. यहां रंग-रोगन के साथ-साथ पौधा रोपण की भी आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि यहां पंडित जवाहर लाल नेहरु की मूर्ती खंडित पड़ी है. जिसे देख कर बड़ा अफसोस हुआ.

MLA Dhaniram Shandil
MLA Dhaniram Shandil

By

Published : Dec 26, 2019, 7:11 AM IST

सोलनः स्थानीय विधायक कर्नल धनीराम शांडिल ने सोलन के चिल्ड्रन पार्क का दौरा किया और पार्क की कमियों के बारे में जाना. शांडिल ने कमियों को सुधारने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. इस मौके पर पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष शिव कुमार और पूर्व शहरी कांग्रेस अध्यक्ष अंकुश सूद भी मौके पर मौजूद रहे.

मौके पर सोलन के विधायक कर्नल धनीराम शांडिल ने कहा कि यहां झूलों की व्यवस्था बिल्कुल खराब है. यहां रंग-रोगन के साथ-साथ पौधा रोपण की भी आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि यहां पंडित जवाहर लाल नेहरु की मूर्ती खंडित पड़ी है. जिसे देख कर बड़ा अफसोस हुआ.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि वह इस मूर्ती की जल्द ही मरम्मत करवाई जाएगी. जो युवा यहां सुबह कसरत करने आते हैं. उनके लिए ओपन जिम बनाने के लिए वह 4 लाख रूपये विधायक निधि से प्रदान करेंगे. उन्होंने कहा कि पार्क में जो पैसा मरम्मत और विकास के लिए खर्च किया गया था, वो यहां नजर नहीं आ रहा है. जो एक दुर्भाग्य की बात है. उन्होंने कहा कि यहां पर्यटक जो मॉल रोड और पार्क में घूमने आते हैं, उनके आगे शहर को शर्मिंदा होना पड़ता है. इस लिए हमें सभी कार्य ईमानदारी से करने चाहिए.

विधायक शांडिल ने कहा कि उन्हें पार्क की दुर्दशा के बारे में पिछले काफी समय से सूचनाएं मिल रही थी. इसी कारण वह अपने कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने पाया कि जो शिकायतें उन्हें मिली थी वह बिलकुल सही थी.

पढ़ेंःETV BHARAT से बोले सीएम जयराम: कैबिनेट में होगा फेरबदल, दो साल का कार्यकाल रहा शानदार

ABOUT THE AUTHOR

...view details