हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री सैजल ने अर्की और कुनिहार में बांटे मास्क, लोगों से की सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने की अपील - मंत्री डॉ. राजीव सैजल

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता और सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने उपस्थित पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि अपने क्षेत्र में बाहर से आने वाले लोगों को होम क्वारंटाइन में रखने के नियम का पालन सुनिश्चित बनाएं. उन्होंने इस अवसर पर अर्की उपमण्डल में होम क्वारंटाइन किए गए व्यक्तियों के विषय में पूर्ण जानकारी प्राप्त की और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए.

solan latest news, सोलन लेटेस्ट न्यूज
मंत्री सैजल ने अर्की और कुनिहार में बांटे मास्क

By

Published : May 8, 2020, 11:38 AM IST

सोलन: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता और सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने लोगों से आग्रह किया है कि दीर्घावधि में कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए सोशल डिस्टेन्सिग का पालन करें और घर से बाहर मास्क पहन कर ही जाएं. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार, जिला प्रशासन तथा जन-जन के सहयोग से इस महामारी को सफलतापूर्वक हराया जाएगा.

मंत्री डॉ. राजीव सैजल सोलन जिला के अर्की उपमण्डल में नगर पंचायत अर्की और कुनिहार क्षेत्र में 2,000 से अधिक मास्क वितरित करने के उपरान्त पंचायती राज प्रतिनिधियों एवं स्थानीय निवासियों से विचार-विमर्श कर रहे थे. डॉ. सैजल ने कहा कि कोविड-19 जैसे संक्रामक रोगों से बचाव के लिए जहां हमें अपनी दिनचर्या में कुछ बदलाव लाने आवश्यक हैं.

वहीं, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मन्त्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देंशों का पालन करना भी जरूरी है. उन्होंने कहा कि आयुर्वेद के दिनचर्या सम्बन्धी नियम रोग प्रतिरोधक क्षमता को मज़बूत करने में सहायक है. उन्होंने कहा कि योग एवं प्राणायाम और नियमित व्यायाम सभी के स्वास्थ्य के लिए आवश्यक हैं.

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कोराना वायरस संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ने में विशेष रूप से सहायक सिद्ध हुआ है. मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने लोगों से आह्वान किया कि वे अपने घर पर ही कपड़े से मास्क तैयार करें और नियमित रूप से मास्क का प्रयोग करें. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संकट को समाप्त करने के लिए केन्द्र एवं प्रदेश सरकार को जन-जन का सहयोग अपेक्षित है.

डॉ. सैजल ने इस अवसर पर उपस्थित पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि अपने क्षेत्र में बाहर से आने वाले लोगों को होम क्वारंटाइन में रखने के नियम का पालन सुनिश्चित बनाएं. उन्होंने इस अवसर पर अर्की उपमण्डल में होम क्वारंटाइन किए गए व्यक्तियों के विषय में पूर्ण जानकारी प्राप्त की और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए.

ये भी पढ़ें-हमीरपुर में कोरोना का नया पॉजिटिव मामला, दिल्ली से लौटा था व्यक्ति

ABOUT THE AUTHOR

...view details