हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मंत्री राजीव सैजल की लोगों से अपील, योग को बनाएं जीवन का आधार

कोविड-19 के खतरे को देखते हुए छठा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पूरे देश व प्रदेश के साथ-साथ सोलन जिला में भी लोगों ने अपने घरों पर रहकर परिवार के साथ योगाभ्यास के उद्देश्य के साथ आयोजित किया गया. प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता और सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने सभी को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई देते हुए ‘जीवन में करें योग, रहें निरोग’ के सूत्र को अपनाने का आग्रह किया.

People did yoga
योग करते हुए मंत्री राजीव सैजल.

By

Published : Jun 21, 2020, 10:15 PM IST

सोलन:कोविड-19 के खतरे को देखते हुए छठा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पूरे देश व प्रदेश के साथ-साथ सोलन जिला में भी लोगों ने अपने घरों पर रहकर परिवार के साथ योगाभ्यास के उद्देश्य के साथ आयोजित किया गया.

जिला के विभिन्न स्थानों पर डिजीटल माध्यम से लोगों ने आयुष मंत्रालय की वेबसाइट एवं जिला आयुर्वेदिक अधिकारी सोलन के फेसबुक पेज से लाइव जुड़कर अपने घर पर ही योगाभ्यास किया. प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता और सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने सभी को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई देते हुए ‘जीवन में करें योग, रहें निरोग’ के सूत्र को अपनाने का आग्रह किया.

योग करते हुए मंत्री राजीव सैजल.

डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि भारतवर्ष के अनेकों ऋषि-मुनियों की हजारों वर्षों की तपस्या और शोध के परिणामस्वरूप हमें योग जैसी धरोहर मिली है. शरीर, मन, बुद्धि, आत्मा, आचार, विचार, व्यवहार, स्वभाव और वाणी की शुद्धता केवल योग के माध्यम से संभव है. उन्होंने कहा कि इन सब की शुद्धता से ही शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक सुख प्राप्त किया जा सकता है.

योग करते हुए उपायुक्त केसी चमन.

डॉ. सैजल ने कहा कि योग केवल योग दिवस पर मनाने वाला उत्सव नहीं हैं. यह एक अखंड साधना है. इस साधना में हमारा विश्वास और श्रद्धा भी अखंड होना अनिवार्य है. उन्होंने सभी से आग्रह किया कि अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर हम सभी नित्य योगाभ्यास का संकल्प लें और एक स्वस्थ एवं सुदृढ़ राष्ट्र की नींव रखने में सहभागी बनें. इस अवसर पर जिला के उपायुक्त केसी चमन ने अपने घर पर ही विभिन्न योग क्रियाओं के माध्यम से जन-जन से स्वस्थ रहने के लिए योग अपनाने का आग्रह किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details