सोलन: सीटू (situ)के बैनर तले मिड -डे- मील वर्करों (mid-day-meal workers)ने मांगों को लेकर प्रदर्शन किया(Protest). उपायुक्त कार्यालय(Deputy Commissioner Office) के बाहर मिड- डे -मील महिला वर्करों (Mid-day-meal women workers)ने अपनी तनख्वाह समय से न देने पर सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद की. मिड -डे- मील वर्करों का कहना है कि उन्हें पिछले 3 महीनों से सैलरी (salary) नहीं मिल रही और सरकार मल्टी टास्क वर्करों (multitask workers)के पद स्कूलों में भरने वाली उसमें उन्हें पहली प्राथमिकता दी जाए.
सीटू के जिला सचिव मोहित वर्मा (CITU District Secretary Mohit Verma)ने बताया कि मिड -डे मील वर्कर यूनियन ने धरना प्रदर्शन किया. जिसके माध्यम से उन्होंने सरकार से मांग की है कि मिड- डे मील वर्करों को पिछले 3 महीनों से सैलरी नहीं मिली वह उन्हें दी जाए. वहीं, सरकार स्कूलों में जो मल्टी टास्क वर्कर के पद भरने वाली है. उनकी मांग है कि वह 15 -18 सालों से कार्य कर रहे. ऐसे में उन्हें मल्टी टास्क वर्कर के रूप में पहली प्राथमिकता दी जाए. उन्होंने कहा कि मिड -डे मील वर्कर 2300 रुपए मानदेय लेकर अपना घर चलाते ,लेकिन त्योहारों के सीजन में भी उन्हें सैलरी नहीं मिली.