सोलन: हिमाचल प्रदेश में भांग की खेती को वैधता देने के लिए सरकार द्वारा हर जिले में बैठकों का दौर किया जा रहा है और आम जनमानस और पंचायत जनप्रतिनिधियों से इस पर राय ली जा रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार को डीसी कार्यालय सोलन में औषधीय व औद्योगिक उपयोग हेतु भांग की खेती को वैधता प्रदान करने के संबंधित प्राधिकृत समिति की एक बैठक आयोजित की गई. जिसमें सभी समिति पदाधिकारियों और पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.
इस दौरान बैठक की अध्यक्षता प्रदेश के बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने की उनके साथ इस बैठक में सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर, विधायक पूर्ण सिंह,केवल सिंह पठानिया जनक राज और सुरेंद्र शौरी मौजूद रहे. बैठक में जिले के पंचायत प्रतिनिधियों, डीसी सोलन, एसपी सोलन एसपी बद्दी मौजूद रहे. भांग की खेती को हिमाचल में वैधता देने के विषय पर मंत्री जगत सिंह नेगी ने पंचायत प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की और इस दौरान सवाल जवाब भी देखने को मिले. बागवानी मंत्री ने इस दौरान कहा कि भांग की खेती को लेकर सरकार हिमाचल में बीज भी मुहैया करवाएगी, वहीं इस भांग का उपयोग दवाइयों के लिए किया जाएगा.