हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जनमंच को लेकर सोलन में बैठक, अधिकारियों को समय पर काम पूरे करने के निर्देश - हिमाचल प्रदेश सरकार

उपमंडल नालागढ़ में पूर्व आयोजित जनमंच कार्यक्रमों के माध्यम से प्राप्त मांगों व शिकायतों के निष्पादन के विषय में एक बैठक का आयोजन किया गया. प्रशांत देषटा ने कहा कि जनमंच हिमाचल प्रदेश सरकार की जनहित में चलाई जा रही लोकप्रिय योजनाओं में से एक है और सरकार लोगों की समस्याओं व मांगों के प्रति अत्यंत गंभीर है.

Meeting organized in solan
जनमंच को लेकर सोलन में बैठक.

By

Published : Dec 21, 2019, 9:43 PM IST

सोलन: उपमंडल नालागढ़ में पूर्व आयोजित जनमंच कार्यक्रमों के माध्यम से प्राप्त मांगों व शिकायतों के निष्पादन के विषय में एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता उपमंडल अधिकारी (नागरिक) नालागढ़ प्रशांत देषटा ने की.

इस अवसर पर प्रशांत देषटा ने कहा कि जनमंच व सभी माध्यमों से प्राप्त समस्याओं और मांगों के विषय में प्राप्त आवेदनों पर सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी निर्धारित समय सीमा में कार्य करें. इसके साथ ही प्रत्येक आवेदन के विषय में की गई कार्रवाई के बारे में आवेदक को भी अवगत करवाएं, जिससे जानकारी के अभाव से व्यक्ति को एक ही शिकायत और मांग को बार-बार विभिन्न मंचों पर न उठाना पड़े.

वीडियो रिपोर्ट.

प्रशांत देषटा ने कहा कि जनमंच हिमाचल प्रदेश सरकार की जनहित में चलाई जा रही लोकप्रिय योजनाओं में से एक है और सरकार लोगों की समस्याओं व मांगों के प्रति अत्यंत गंभीर है.

उन्होंने बताया कि नालागढ़ उपमंडल में पूर्व में आयोजित चार जनमंचों में मांगों व समस्याओं के विषय में प्राप्त अधिकांश आवेदनों का समाधान किया जा चुका है और बचे हुए आवेदनों पर सभी विभाग निर्धारित समय सीमा में आवश्यक कदम उठाएं.

एसडीएम ने बताया कि सोलन जिला में आयोजित होने वाले आगामी जनमंच कार्यक्रम नालागढ़ उपमंडल में होगा. उन्होंने कहा कि सभी विभाग यह सुनिश्चित करें की आगामी जनमंच कार्यक्रम में पूर्व के जनमंच की किसी भी मांग या शिकायत संबंधी आवेदन की पुनरावृत्ति न हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details