कसौली/सोलन:हिमाचलप्रदेश में एंबुलेंस सेवा 108 व 102 के (Ambulance Service in Himachal) संचालन के लिए इसी सप्ताह नई कंपनी कार्य संभाल सकती है. इसके लिए मेडसवान फाउंडेशन की सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर दी गई हैं. खास बात यह है कि कंपनी की ओर से कार्य कर रहे कर्मियों को ही आगामी दिनों में कार्य करने के लिए कहा है. जबकि अन्य स्टाफ की भर्ती भी की जा रही है.
जानकारी के अनुसार 108 व 102 का जिम्मा अब सरकार की ओर से मेडसवान फाउंडेशन को दिया गया है. इससे पहले प्रदेश में जीवीके कंपनी सेवाएं दे रही थी. लेकिन कुछ ही दिनों बाद जीवीके कंपनी (GVK Company Ambulance service Himachal) का करार खत्म होने वाला है, जिसके बाद नई कंपनी सेवाएं प्रारंभ करेगी. मेडसवान फाउंडेशन प्रभारी संतोष झा ने बताया कि प्रदेश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में रोगियों को बेहतर सुविधा देना फाउंडेशन की प्राथमिकता रहेगी.
उन्होंने बताया कि बिहार जैसे बडे़ राज्य में कंपनी कार्य कर रही है और अब प्रदेश में सेवा करने का मौका मिला है. आपातकालीन सेवा के लिए सुदृढ़ करने के लिए हिमाचली स्टाफ को रखा जा रहा है. कंपनी की ओर से धर्मपुर स्थित कॉल सेंटर में साक्षात्कार लिए जा रहे है. उन्होंने बताया कि 80 फीसदी पुराने स्टाफ का साक्षात्कार लिया गया है, जबकि 20 फीसदी स्टाफ नया भर्ती (Ambulance service recruitment Himachal) किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि भर्ती किए जा रहे स्टाफ में हिमाचली युवाओं को मौका दिया जा रहा है. मेडसवान फाउंडेशन नई ऊर्जा के साथ हिमाचल प्रदेश में अपनी सेवाएं देने के लिए तैयार (Medswan Foundation Ambulance service Himachal) है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में विभिन्न वर्गों के 850 कर्मचारी तैनात किए जाएंगे. जबकि लगभग 165 एंबुलेंस वाहन सेवा के लिए कर्मचारियों की तैनात रहेगी. उन्होंने कहा कि आने वालो दिनों में लोगों को बेहतर सेवाएं मिलेंगी.
ये भी पढ़ें:Snowfall in Shimla: शिमला में बर्फबारी के 2 दिन बाद यातायात हुआ बहाल, डीसी ने सभी अधिकारियों को दिए ये आदेश