सोलन:हिमाचल केसोलन शहर की सुंदरता को ग्रहण लगाने वाली अवैध होर्डिंग्स पर अब नगर निगम सोलन ने नकेल कसना शुरू कर दिया है. नगर निगम सोलन शहर में लगी सभी अवैध होर्डिंग्स को हटा रही है. बता दें कि शहर में लगी यह सभी अवैध होर्डिंग्स जहां एक ओर नगर निगम सोलन को चुना लगा रही थी तो वहीं, दूसरी ओर इन अवैध होर्डिंग्स से शहर की सुंदरता पर भी दाग लग रहा है.
इसी को देखते हुए नगर निगम सोलन ने यह कदम उटाया है और शहर की लगभग 181 अवैध होर्डिंग्स की लिस्ट बनाई थी और मौके से सभी होर्डिंग्स हटाए गए हैं. नगर निगम सोलन की मेयर पूनम ग्रोवर का कहना है कि सोलन शहर में लगी अवैध होर्डिंग्स को हटाने में निगम ने सफलता हासिल की है. उन्होंने कहा कि शहर में लगभग 181 अवैध होर्डिंग्स लगी थी जो सारी की सारी हटाई गई है.
पूनम ग्रोवर ने कहा कि यह सभी अवैध होर्डिंग्स सोलन शहर में घरों के ऊपर, सड़कों के किनारों पर लगाए गए थे. ऐसे में पहले तो निगम ने सभी को नोटिस जारी किए और होर्डिंग्स निकालने के लिए कहा लेकिन फिर भी कई लोगों द्वारा होर्डिंग्स नहीं निकाले गए. जिसके बाद हाई कोर्ट के आदेशों के बाद इन सभी होर्डिंग्स पर कार्यवाई की गई और इनसे जवाबदेही मांगी गई.
मेयर ने कहा कि सोलन शहर में ऐसी 16 साइट हैं जिनके टेंडर हुए हैं. उन्होंने कहा कि बाकी जगह पर जो भी अवैध होर्डिंग्स लगाए गए थे उनपर कोर्ट के आदेशों की पालना करते हुए उन्हें निगम की टीम ने मिलकर हटा दिया. निगम को इन अवैध होर्डिंग्स से कुल 1 करोड़ 15 लाख की रिकवरी होनी है. उन्होंने बताया कि जब तक पुरानी रिकवरी नहीं हो जाती है तबतक नई होर्डिंग्स साइट नहीं दी जाएगी.
ये भी पढ़ें:कुल्लू में अडानी के खिलाफ प्रदर्शन करेगी कांग्रेस, 16 मार्च को 'चलो राजधानी कार्यक्रम' में शामिल होंगे सैकड़ों कार्यकर्ता