हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सोलन की मेयर ने स्वास्थ्य मंत्री को बताई समस्याएं, क्षेत्रीय अस्पताल की खामियों को दूर करने की मांग

नगर निगम सोलन की मेयर पूनम ग्रोवर ने बताया कि उन्होंने पिछले दिनों सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल का दौरा किया था. उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेने के लिए क्षेत्रीय अस्पताल के एमएस से बातचीत की थी. उन्होंने बताया था कि अस्पताल में सीटी स्कैन और एक्सरे की मशीनें पिछले काफी समय से खराब चल रही हैं. पूनम ग्रोवर ने बताया कि आज उन्होंने अस्पताल में सामने आ रही खामियों के बारे में स्वास्थ्य मंत्री को बताया और उनसे आग्रह किया है कि जल्द ही सीटी स्कैन और एक्सरे की नई मशीनों को अस्पताल में लगाया जाए ताकि यहां पर आने वाले लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया हो सकें.

Photo
फोटो

By

Published : May 31, 2021, 9:48 PM IST

सोलन:नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर ने स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर राजीव सैजल से मिलकर उन्हें सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल में पेश आ रही समस्याओं के बारे में अवगत कराया. उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री को एक ज्ञापन सौंपा है जिसमें उन्होंने कहा है कि क्षेत्रीय अस्पताल में सीटी स्कैन की मशीन पिछले 7-8 महीनों से खराब चल रही है. एक्सरे मशीनें पिछले चार-पांच सालों से खराब पड़ी हैं.

स्वास्थ्य मंत्री को बताई समस्याएं

मेयर पूनम ग्रोवर ने बताया कि उन्होंने पिछले दिनों सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल का दौरा किया था. उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेने के लिए क्षेत्रीय अस्पताल के एमएस से बातचीत की थी. उन्होंने बताया था कि अस्पताल में सीटी स्कैन और एक्सरे की मशीनें पिछले काफी समय से खराब चल रही हैं. पूनम ग्रोवर ने बताया कि आज उन्होंने अस्पताल में सामने आ रही खामियों के बारे में स्वास्थ्य मंत्री को बताया और उनसे आग्रह किया है कि जल्द ही सीटी स्कैन और एक्सरे की नई मशीनों को अस्पताल में लगाया जाए ताकि यहां पर आने वाले लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया हो सकें.

वीडियो.

अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी

पूनम ग्रोवर ने बताया कि अस्पताल में वेंटिलेटर लगे हैं, लेकिन वहां पर ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी है. उन्होंने कहा कि अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर की उचित मात्रा हो, इसके लिए भी स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर राजीव सैजल से अपील की गई है. पिछले कई महीनों से सोलन का क्षेत्रीय अस्पताल स्वास्थ्य सुविधाओं में खामियों को लेकर चर्चा में आ रहा है. ऐसे में जहां कोरोना काल में लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं पर्याप्त मिलनी चाहिए, वह लोगों को नहीं मिल पा रही हैं. अब विपक्ष ने भी इसके खिलाफ आवाज उठानी शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:शिमला में बाजार खुलने से कारोबार के पटरी पर लौटने की जगी उम्मीद, प्रशासन से समय में बदलाव की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details