हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बहुमत होने के बाद भी BJP के सामने Congress टांय-टांय फिस्स, कांग्रेस की बागी ऊषा शर्मा मेयर बनी, BJP की मीरा आनंद डिप्टी मेयर - सोलन मेयर चुनाव रिजल्ट

Municipal Corporation Solan: नगर निगम सोलन की मेयर ऊषा शर्मा चुनी गई हैं और दूसरी तरफ डिप्टी मेयर भाजपा समर्थित मीरा आनंद बनी हैं. बता दें कि कांग्रेस बहुमत में भी होते हुए भी हार गई. क्या है पूरा मामला पढ़ें पूरी खबर...

Municipal Corporation Solan
Municipal Corporation Solan

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 7, 2023, 6:21 PM IST

Updated : Dec 7, 2023, 6:28 PM IST

ऊषा शर्मा, मेयर नगर निगम सोलन, मीरा आनंद , डिप्टी मेयर, भाजपा समर्थित

सोलन:नगर निगम सोलन में 12 अक्टूबर के बाद खाली चल रहे मेयर डिप्टी मेयर के पद आज भर चुके हैं, लेकिन कांग्रेस बहुमत में होने के बाद भी दोनों सीटों पर कब्जा नहीं कर पाई है. कांग्रेस की ओर से सरदार सिंह ठाकुर का नाम मेयर के लिए गया था, लेकिन बंद कमरे में चली वोटिंग के दौरान कांग्रेस से नाराज चल रही पार्षद ऊषा शर्मा ने मेयर पद का नामांकन भरा. इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के ही पार्षद सरदार सिंह ने मेयर पद का नामांकन भरा. इस दौरान वोटिंग हुई तो ऊषा शर्मा को 11 वोट पड़े और सरदार सिंह को 6 वोट मिले.

वहीं, दूसरी तरफ डिप्टी मेयर के लिए कांग्रेस की ओर से संगीता और भाजपा की ओर से मीरा आनंद ने नामांकन भरा जिसमें वोटिंग के दौरान संगीता को 5 वोट मिले और मीरा आनंद को 12 वोट मिले. मेयर बनने के बाद ऊषा शर्मा ने कहा कि मंत्री शांडिल के साथ एक ऐसी मंडली चलती है जो उन्हें कुछ भी सुनने और देखने नहीं देती है. ऐसे में मजबूरी में आकर उन्हें मेयर पद का नामांकन भरना पड़ा. मंत्री जी के साथ चलने वाली मंडली उन्हें गुमराह करती है. उन्होंने कहा कि उनके साथ कांग्रेस के ही पार्षद सरदार सिंह मेयर पद के लिए नामांकन भरने के लिए आए थे उन्हें 6 वोट मिले हैं और उन्हें 11 वोट मिले हैं. उन्होंने कहा कि वह मिलजुल कर इस नगर निगम में विकास कार्य को तेजी देंगे.

वहीं, डिप्टी मेयर बनने के बाद मीरा आनंद ने कहा कि वह पिछले 30 सालों से राजनीति में हैं. ऐसे में आज निगम के डिप्टी मेयर के रूप में उन्होंने जीत हासिल की है और उन्हें इसमें 11 वोट मिले हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा कांग्रेस दोनों ही मिलकर इस नगर निगम को चलाने वाली हैं जिसमें विकास कार्य तेजी से होंगे. बता दें की नगर निगम सोलन में आज कांग्रेस के 9 पार्षदों में से चार पार्षद नाराज चल रहे थे. जिन्होंने बीजेपी के साथ गठबंधन किया और अपना उम्मीदवार कांग्रेस के ही उम्मीदवार के खिलाफ उतार दिया. इसमें भाजपा को फायदा मिला है. जिस कारण भाजपा को डिप्टी मेयर की सीट मिली है. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने अपने मत का प्रयोग किया, लेकिन उनका मत भी इस दौरान चुनाव में काम नहीं आया है.

चुनाव की जानकारी देते हुए एडीसी सोलन अजय यादव ने कहा कि नगर निगम सोलन में महापौर पद के लिए आयोजित निर्वाचन में वार्ड नंबर 12 की ऊषा शर्मा को निर्वाचित घोषित किया गया. उन्हें 11 और अन्य उम्मीदवार सरदार सिंह ठाकुर को 06 मत प्राप्त हुए. उन्होंने कहा कि नगर निगम सोलन में उप महापौर पद के लिए आयोजित निर्वाचन में वार्ड नम्बर 13 की मीरा आंनद को निर्वाचित घोषित किया गया. उन्हें 12 तथा अन्य उम्मीदवार संगीता ठाकुर को 05 मत प्राप्त हुए. नव निर्वाचित महापौर ऊषा शर्मा तथा उप महापौर मीरा आंनद को तदोपरान्त प्राधिकृत अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त सोलन अजय यादव ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

ये भी पढ़ें-बीजेपी वालों से बड़े हिंदू हम हैं, हिमाचल में नहीं चलेगा BJP का हिंदू कार्ड, किसी से सर्टिफिकेट की नहीं जरूरत- विक्रमादित्य सिंह

Last Updated : Dec 7, 2023, 6:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details