सोलन:प्रदेश के सोलन शहर में अतिक्रमण की समस्या कई सालों से चलती आ रही है. इसको लेकर नगर निगम समय-समय पर कार्रवाई भी करता है, लेकिन अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों और नगर निगम सोलन में शह और मात का खेल अभी भी जारी है. नगर निगम अब अतिक्रमण को शहर से खत्म करने के लिए स्पेशल ड्राइव चला रहा है. जिसके तहत नगर निगम सोलन दुकानदारों को जागरूक करने के साथ-साथ उनके चालान भी कर रहा है. (MC Solan campaign to remove encroachment in city)
अतिक्रमण के कारण लोगों को हो रही परेशानी-नगर निगम सोलन की संयुक्त आयुक्त प्रियंका चंद्रा ने कहा कि सोलन शहर अतिक्रमण मुक्त हो इसके लिए निगम लगातार काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि दुकानदार शहर के बाजारों में अपनी दुकानें सड़क पर सजाते हैं. जिससे लोगों को चलने फिरने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि वहीं तहबाजारी भी शहर के मॉल रोड़ पर अपनी दुकानें सजाते हैं जिससे लोगों और वाहनों के चलने में भी काफी समस्या होती है.