हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

MC सोलनः कांग्रेस से पूनम और राजीव मेयर-डिप्टी मेयर के दावेदार, BJP से मनीष और शैलेन्द्र गुप्ता दौड़ में - MC SOLAN MAYOR

सोलन नगर निगम में कांग्रेस से पूनम मेयर और राजीव डिप्टी मेयर के उम्मीदवार हैं. बीजेपी से मनीष मेयर और शैलेन्द्र गुप्ता डिप्टी मेयर के उम्मीदवार हैं.

MAYOR AND DEPUTY MAYOR ELECTION OF MC SOLAN
कांग्रेस से पूनम मेयर और राजीव डिप्टी मेयर के दावेदार

By

Published : Apr 16, 2021, 12:26 PM IST

Updated : Apr 16, 2021, 12:34 PM IST

सोलनःसोलन नगर निगम चुनाव के बाद अब मेयर-डिप्टी मेयर के पद में कब्जे को लेकर लड़ाई जारी है. कांग्रेस से पूनम मेयर और राजीव डिप्टी मेयर के उम्मीदवार हैं. बीजेपी से मनीष मेयर और शैलेन्द्र गुप्ता डिप्टी मेयर के उम्मीदवार हैं. कांग्रेस 9 पार्षद और भाजपा 8 पार्षदों नगर निगम पहुंच रही है. कुछ देर में मेयर और डिप्टी मेयर के पद के लिए चुनाव होगा.

कांग्रेस को क्रॉस वोटिंग का डर

अब मेयर-डिप्टी मेयर पद पर कब्जे के लिए बीजेपी कूटनीति के साथ उतर रही है. ऐसे में कांग्रेस को क्रॉस वोटिंग का डर सता रहा है. बीजेपी ने निर्दलीय जीत हासिल करके आये मनीष को अपनी तरफ कर लिया है. ऐसे में मेयर डिप्टी मेयर का चुनाव दिलचस्प होने वाला है. थोड़ी ही देर में स्थिति स्पष्ट हो जाएगी कि मेयर-डिप्टी मेयर के पद किसका कब्जा होता है.

मेयर और डिप्टी मेयर के लिए कांग्रेस के 9 पार्षद नगर निगम सोलन के हॉल में पहुंचे हैं. हिमाचल कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप राठौर, चुनाव प्रभारी राजेंद्र राणा, विधायक सोलन धनीराम शांडिल, विधायक शिलाई हर्षवर्धन चौहान मौजूद हैं.

ये भी पढ़ें:GST में व्यापारियों को नहीं मिलेगी राहत: अनुराग ठाकुर

Last Updated : Apr 16, 2021, 12:34 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details