सोलन:कोरोना महामारी के बीच एक बार फिर नवरात्रों का आगमन हो चुका है. आज चैत्र नवरात्रों का पहला नवरात्रा है. सुबह से ही मां शूलिनी के मंदिर में भक्तों का तांता देखने को मिल रहा है. समाजिक दूरी के नियम की पालना करते हुए मंदिरों में भक्तों का प्रवेश जारी है.
लोग मंदिर में सामाजिक दूरी का पालन करें इसके लिए पुलिस बल का प्रयोग भी किया जा रहा है. मंदिर में पिछले साल की तरह ही दीपक जलाने, भोग चढ़ाने और घंटी बजाने के ऊपर पाबंदी लगाई गई है.
सैनिटाइजेशन के बाद मंदिर में मिल रही एंट्री
मंदिर में दर्शन करने आ रहे भक्तों का कहना है कि नवरात्रों के दिनों मां के दर्शन करना उनके लिए खुशी का विषय है. उन्होंने कहा कि मंदिर में कोरोना महामारी को लेकर पूरा ध्यान रखा जा रहा है. मंदिर परिसर में जाते समय तापमान चेक किया जा रहा है, उसके बाद हाथों को सैनिटाइज करने के बाद ही उन्हें मंदिर में प्रवेश मिल रहा है.
अच्छे से करें कोरोना गाइडलाइन का पालन- डीसी
मंदिर में न तो उन्हें घंटियां बजाने दी जा रही है और न ही प्रसाद चढ़ाने दिया जा रहा है. डीसी सोलन केसी चमन भी लोगो से बार-बार अपील कर रहें हैं कि सरकार और प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइंस का पालन अच्छे से करें ताकि तेजी से फैल रहे कोरोना मामलों पर अंकुश लगाया जा सके.
ये भी पढ़ें:आज से नवरात्र शुरू, जानें कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त और पूजन विधि