सोलन: मंगलवार को चंबाघाट में स्थित मशरूम अनुसंधान निदेशालय डीएमआर की 22वीं वर्षगांठ के मौके पर राष्ट्रीय मशरूम मेले का आयोजन किया गया. पिछले 22 सालों से लगातार 10 सितम्बर को राष्ट्रीय स्तर पर मशरुम मेले का आयोजन किया जाता है. इसमें करीब 20 से 25 राज्यों से मशरूम की खेती करने वाले किसान और अनुसंधानकर्ता भाग लेते हैं.
मशरूम मेले में 17 राज्यों के किसानों ने भाग लिया. वहीं, मेले के दौरान मशरूम से बने बिस्किट, आचार समेत दूसरे उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई गई. सोलन को मशरूम सिटी ऑफ इंडिया के नाम से भी जाना जाता है. यह नाम सोलन को मशरूम की खोज करने के लिए 22 साल पहले आज के ही दिन मिला था.