सोलन:प्रदेश की जयराम सरकार प्रदेश में हुए विकास कार्यों को इन दिनों गिनवाते नहीं थक रही है. लेकिन, जमीनी स्तर हकीकत कुछ और ही नजर आ रही है. प्रदेश के परिवहन मंत्री ये दावा कर रहे हैं कि प्रदेश में बस सेवा बेहतर है. लेकिन, अप्रैल माह की ही बात की जाए तो 1 दर्जन से ज्यादा बसें विभिन्न रूट पर हांफ चुकी हैं. अब ताजा मामला बीते रविवार देर रात करीब 12 बजे का है. सोलन जिले के नालागढ़ के तहत नेशनल हाईवे मनाली से किरतपुर साहिब के तहत गबर पुल के पास अचानक एचआरटीसी की बस चलते चलते बंद (HRTC Bus break down in nalagarh) हो गई. जिसके चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.
एचआरटीसी की बस मनाली से हरिद्वार (Manali to Haridwar HRTC bus) जा रही थी. जैसे ही बस गबर पुल से थोड़ा आगे आई और एक छोटे पुल के पास पहुंची, तो अचानक बस बंद हो गई. पुल के बीच में ही बंद हो जाने के कारण सड़क की दोनों और लंबा जाम लग गया. जिससे लोगों को आने-जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं, इस बारे में जब बस में सवार सवारियों से बातचीत की गई, तो उन्होंने बताया कि बस के खराब होने के कारण उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़. यात्रियों को 3 घंटे ऐसे ही बस के ठीक होने का इंतजार करना पड़ा. वहीं, जब बस ठीक नहीं हुई, तो यात्रियों को तड़के सुबह 3 बजे दूसरी बस से भेजा गया.