हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस कस्टडी में व्यक्ति ने खाया जहर, पत्नी ने लगाया था तेजधार हथियार से हमला करने का आरोप

पुलिस कस्टडी में मारपीट के एक आरोपी ने जहर खाकर जान दे दी. ये घटना उस दौरान घटी जब पुलिस कर्मी मारपीट के मामले में इस्तेमाल हथियार की रिकवरी के लिए आरोपी को उसके घर लेकर गए थे. मौका पाकर व्यक्ति ने जहर खा लिया.

जहर खाकर व्यक्ति की मौत

By

Published : Sep 20, 2019, 9:36 AM IST

सोलन: रामशहर में पुलिस कस्टडी में मारपीट के एक आरोपी ने जहर खाकर जान दे दी. ये घटना उस दौरान घटी जब पुलिस कर्मी मारपीट के मामले में इस्तेमाल हथियार की रिकवरी के लिए आरोपी को उसके घर लेकर गए.

इसी दौरान जब कपड़े बदलने के बहाने आरोपी हरी कृष्ण उम्र 50 साल निवासी तोगढ़ी तहसील रामशहर ने घर के अंदर जाकर जहरीला पदार्थ निगल लिया. पुलिस ने जब व्यक्ति की तबीयत खराब होती देखी तो उसे तुरंत नजदीकी क्लीनिक में ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया.

वीडियो

बता दें कि मारपीट के मामले में फरार चल रहे आरोपी हरी कृष्ण को पुलिस ने बीते बुधवार को गिरफ्तार किया था. व्यक्ति के खिलाफ उसकी पत्नी ने बीते 11 जुलाई को तेजधार हथियार से हमला करने का आरोप लगाया था.

गुरुवार को मारपीट के दौरान इस्तेमाल किए गए तेजधार हथियार की रिकवरी के लिए पुलिस कर्मी उसे उसके घर लेकर गए, जहां हरी कृष्ण ने हथियार की रिकवरी भी करवाई और उसके बाद कपड़े बदलने के बहाने घर के भीतर जाकर जहर खाकर जान दे दी.रामशहर थाना पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ अस्पताल भेज दिया है. डीएसपी नालागढ़ चमन लाल ने मामले की पुष्टि की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details