हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सोलन के आंजी में युवक ने की आत्महत्या, मानसिक तौर पर था परेशान - Suicide in Solan

सोलन के आंजी गांव में एक युवक द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि युवक मानसिक तौर पर काफी परेशान था. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. (Man commits suicide in Anji) (suicide case in solan)

Man commits suicide in Anji
आंजी में युवक ने की आत्महत्या

By

Published : Jan 3, 2023, 2:17 PM IST

Updated : Jan 3, 2023, 2:31 PM IST

सोलन:जिला मुख्यालय सोलन से करीब 12 किलोमीटर दूर धरोट पंचायत के गांव आंजी में एक युवक द्वारा मंगलवार सुबह सवेरे आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. मामले की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली तो पुलिस ने मामला दर्ज कर शव काे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल भेजा है. जहां उसका पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. (Man commits suicide in Anji) (Suicide in Solan)

जानकारी के अनुसार आंजी गांव में युवक केशव राम (रिकी) का शव मंगलवार को परिजनों को घर में कमरे के अंदर लटका मिला है. इस पर पुलिस को सूचना दी गई. बताया जा रहा है कि युवक मानसिक रूप से पिछले काफी समय से परेशान था. ग्राम पंचायत धरोट के प्रधान कमलेश ने बताया कि युवक का नाम केशव राम है जिसकी उम्र 27 साल है और उसके द्वारा आत्महत्या की गई है. युवक काफी समय से मानसिक रूप से परेशान था. शायद इसलिए ही युवक ने ये कदम उठाया है. प्रधान कमलेश ने बताया कि युवक अपने पिता के साथ घर पर रहता था. (Keshav Ram commits suicide)

वहीं, मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी सोलन अजय कुमार राणा ने बताया कि जिला मुख्यालय के साथ लगते ग्राम पंचायत धरोट के गांव आंजी में 27 वर्षीय युवक द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. वहीं, शव का पोस्टमार्टम क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में करवाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि परिजनों से इस विषय में बातचीत कर आगामी जांच की जा रही है. (suicide case in solan) (Man commits suicide in Solan)

ये भी पढ़ें:ड्रैगन की चालाकी को पकड़ेंगे हिमाचल के पुलिस अफसर, मंदारिन भाषा सीख कर चीन सीमा पर होंगे तैनात

Last Updated : Jan 3, 2023, 2:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details