सोलन:जिला मुख्यालय सोलन से करीब 12 किलोमीटर दूर धरोट पंचायत के गांव आंजी में एक युवक द्वारा मंगलवार सुबह सवेरे आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. मामले की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली तो पुलिस ने मामला दर्ज कर शव काे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल भेजा है. जहां उसका पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. (Man commits suicide in Anji) (Suicide in Solan)
जानकारी के अनुसार आंजी गांव में युवक केशव राम (रिकी) का शव मंगलवार को परिजनों को घर में कमरे के अंदर लटका मिला है. इस पर पुलिस को सूचना दी गई. बताया जा रहा है कि युवक मानसिक रूप से पिछले काफी समय से परेशान था. ग्राम पंचायत धरोट के प्रधान कमलेश ने बताया कि युवक का नाम केशव राम है जिसकी उम्र 27 साल है और उसके द्वारा आत्महत्या की गई है. युवक काफी समय से मानसिक रूप से परेशान था. शायद इसलिए ही युवक ने ये कदम उठाया है. प्रधान कमलेश ने बताया कि युवक अपने पिता के साथ घर पर रहता था. (Keshav Ram commits suicide)