सोलन: जिला सोलन के कंडाघाट की रहने वाली ममता ने आत्मनिर्भर भारत की मिसाल पेश की है. बच्चों के लिए एक रोल मॉडल बनने और समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाने के लिए ममता ने आत्मनिर्भर बनने का सपना देखा और उसे साकर भी किया. आत्मनिर्भर बनने के सफर में मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना ने ममता का साथ दिया.
ममता ने जब हिम्मत और हौसले के साथ स्वरोजगार अपनाने के लिए प्रयास किया तो मंजिल तक पहुंचने के लिए राह खुद-ब-खुद आसान होते चली गई.
ममता ने बताया कि उनका सपना था कि वह भी आत्मनिर्भर बने और समाज में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अपनी एक अलग पहचान बनाए. ममता ने बताया कि नवंबर 2018 में स्वावलंबन योजना के तहत उन्होंने 25 लाख का लोन लिया था जो कि उन्हें अक्टूबर 2019 में स्वीकृत हुआ था.
मशरूम के 100 बैगों से की थी शुरुआत आज कमा रही लाखों
ममता ने आत्मनिर्भर बनने की शुरुआत मशरूम के 100 बैगों से की थी, वहीं आज वह 2500 बैग में मशरूम उगा रही हैं. ममता ने बताया कि अभी तक वह औसतन 2 महीने में 40 क्विंटल मशरूम मंडी में उतार चुकी हैं, इस दौरान वह मशरूम की खेती से डेढ़ से दो लाख तक कमा चुकी हैं.