बिलासपुर: लोक निर्माण विभाग की लापरवाही नैनादेवी में कभी भी बड़े हादसे को न्यौता दे सकती है. नैनादेवी विधानसभा के अंतर्गत बैहल क्षेत्र की चिकनी खड्ड पर एक साल पहले बरसात के मौसम में बहा हुआ पुल अभी तक नहीं बन सका है. विभाग की इस लापरवाही से हजारों लोक जान जोखिम में डालकर सफर करने को मजबूर है.
बड़े हादसे को न्यौता दे रही PWD की लापरवाही, जान जोखिम में डाल सफर कर रही हजारों की आबादी
नैनादेवी विधानसभा के अंतर्गत बैहल क्षेत्र की चिकनी खड्ड पर एक साल पहले हुई बरसात में बहा हुआ पुल अभी तक नहीं बन सका है. लोक निर्माण विभाग की इस लापरवाही से कई पंचायतों की हजारों की आबादी जान जोखिम में डालकर सफर करने को मजबूर है.
दरअसल, एक साल पहले नैनादेवी विधानसभा के अंतर्गत विभिन्न इलाकों में हुई भयंकर बरसात से ये पुल बारिश में बह गया था. उस समय लोक निर्माण विभाग ने इस पुल के भीतर मिट्टी व पत्थर भरकर काम टाल दिया था और इसके बाद वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी थी.
इलाके के लोगों में लोक निर्माण विभाग की लापरवाही को लेकर खासा रोष है. दो पहिया वाहन इस टूटे हुए पुल से गुजर रहे हैं. पुल न बनने से बरसात के दिनों में कभी भी कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है. इलाके के लोगों ने विभाग व प्रशासन से जल्द पुल का निर्माण करवाने की मांग की है.