नालागढ़: देश और दुनिया इस वक्त कोरोना वायरस से जूझ रही है. लोग स्वास्थ्य विभाग और अस्पतालों के भरोसे खुद को सुरक्षित समझ रहे हैं, लेकिन इस बीच जिला सोलन के नालागढ़ में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिससे लोगों का स्वास्थ्य विभाग से विश्वास उठ गया है.
सरकारी अस्पताल नालागढ़ प्रबंधन की लापरवाही की वजह से एक युवक का शव मुर्दाघर में पड़े-पड़े सड़ गया. अस्पताल प्रशासन की इस लापरवाही को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. मृतक के परिजनों के मुताबिक 16 जून को युवक की अचानक तबीयत खराब होने के चलते उसकी मौत हो गई थी. जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने कोविड-19 टेस्ट के लिए शव को शव गृह के फ्रिजर में रखवा दिया था.
मृतक के परिजनों का कहना है कि 18 जून को जब वह शव लेने नालागढ़ अस्पताल पहुंचे तो उन्होंने देखा कि शव की हालत बहुत खराब हो चुकी थी. शव से बहुत तेज दुर्गंध भी आने लगी थी. उन्होंने अस्पताल प्रशासन से इस बारे में पूछताझ कि तो उन्होंने प्रबंधन के जवाब से वह संतुष्ट नहीं थे.