हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कीट लगने से मक्की की फसल हो रही तबाह, अन्नदाता परेशान

सोलन के बीबीएन क्षेत्र में मक्की की फसल को सुंडी ने तबाह कर दिया है, जिससे किसानों को अपने और अपने परिवार के भरण-पोषण की चिंता सता रही है.

By

Published : Aug 19, 2020, 9:20 AM IST

maize crop  spoiled due to Sundi in solan
मक्के की फसल

सोलन: बीबीएन क्षेत्र में मक्की की फसल इस बार बेहद अच्छी थी और किसान बम्पर खेती की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन मक्के की फसल में लगी सुंडी ने सारी फसल को बर्बाद कर दिया है. जिसके चलते किसान बेहद परेशान और चिंतित हो गए हैं और उन्हें अपने परिवार के भरण-पोषण की चिंता सता रही है.

किसान बलवीर सिंंह ने बताया कि कोरोना महामारी की वजह से घोषित हुए लॉकडाउन की वजह से आय के सभी स्त्रोत बंद हो चुके थे, लेकिन मक्के का फसल को देखते हुए इस बार भारी मात्रा में फसल उत्पादन होने की उम्मीद थी. उन्होंने कहा कि मक्के की बम्पर फसल होने से मंडी में उसके अच्छे दाम मिलते, लेकिन फसल पर लगी सुंडी ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया.

वीडियो.

किसान जीत सिंह ने बताया कि इस बार प्रकृति ने किसानों का बेहद साथ दिया था और समय पर बारिश भी हो रही थी. जिससे मक्के की फसल खेतों में लहरा रही थी और कुछ दिनों में पक कर तैयार हो जाती, लेकिन उससे पहले ही फसल में सुंडी की बिमारी लग गई और फसल नष्ट होने लगी. उन्होंने कहा कि ऐसे में उनको अपने परिवार की आर्थिक स्थिति और उनके भरण-पोषण की चिंता सता रही है.

किसान जसविंदर ने बताया कि फसल बर्बाद होने पर प्रदेश सरकार द्वारा हमारी ओर ध्यान दिया जाना चाहिए और उन्हें मुआवजा मिलना चाहिए, ताकि वो अपना और अपने परिवार का पालन-पोषण कर सके.

ये भी पढ़ें:बेटियों के जीवन स्तर में सुधार के लिए हो रहे कार्य: ऋग्वेद ठाकुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details