बद्दी/सोलन: ओद्यौगिक क्षेत्र बद्दी में थाना पंचायत के नारंगपुर गांव में एक गरीब किसान के खेत प्रशासन की अनदेखी के कारण नाले में तबदील हो गए. किसान के खेत में सीवरेज का पानी छोड़ दिया गया, जिससे खेत में लगी मक्का की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है. वहीं, अब किसान ने मीडिया के जरिये अपना दर्द बयां किया और सरकार से मदद की अपील की है.
दून की ग्राम पंचायत थाना के नारंगपुर गांव के किसान गुरबख्श राम और उनेके भाई परस राम ने बताया कि उनकी उपजाऊ भूमि पर उगी मक्का की फसल लगभग पूरी तरह बर्बाद हो गई है. उन्होंने कहा कि गांव के एक प्रतिनिधि ने उनकी जमीन में सीवरेज का पानी छोड़ा दिया. उनके बार-बार बोलने के बाद भी उक्त व्यक्ति सीवरेज के पानी को उनके खेत में आने से नहीं रोक रहा है.
किसान गुरबख्श ने बताया कि पिछले साल भी निकासी न होने के चलते उनकी उपजाऊ जमीन से बरसाती पानी ने अपना रास्ता बना लिया और जमीन को नाले में तब्दील कर दिया था. इस कारण उनकी उपजाऊ भूमी को खासा नुकसान पहुंचा था.
इसके बाद पंचायत प्रधान और एसडीओ पीडब्ल्यूडी बद्दी को इसके बारे में अवगत करवाया गया, जिसके बाद एसडीओ ने मौके का निरीक्षण कर आश्वासन दिया था. एसडीओ ने पानी की निकासी के लिए नाली बनाने की बात कही थी, लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई प्रशासन ने नहीं की है.