हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुमारहट्टी हादसा: मौके पर पहुंचे जयराम सरकार के मंत्री, MMU में जाना घायलों का हाल - kumarhatti

कुमारहट्टी-नाहन मार्ग पर हुए हादसे में प्रदेश सरकार के सिंचाई एवं बागवानी मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर और स्थानीय विधायक राजीव सैजल मौके पर पहुंच गए हैं. दून से विधायक परमजीत सिंह पम्मी भी मौके पर मौजूद हैं.

मौके का जायजा लेने पहुंचे जयराम ठाकुर के मंत्री.

By

Published : Jul 14, 2019, 10:41 PM IST

सोलन: जिला के कुमारहट्टी-नाहन मार्ग पर तीन मंजिला बिल्डिंग गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई है. हादसे के दौरान बिल्डिंग में करीब 37 लोग मौजूद थे, जिनमें से 23 को सुरक्षित निकाल लिया गया है और रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है. वहीं, जयराम सरकार के मंत्रियों ने भी मौके पर पहुंचना शुरू कर दिया है.

वीडियो.

प्रदेश सरकार के सिंचाई मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल राजीव सहजल मौके का जायजा लेने पहुंच गए हैं. दून से विधायक परमजीत सिंह पम्मी भी मौके पर मौजूद है. प्रदेश सिंचाई मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर और विधायकों ने एमएमयू अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल भी जाना.

इसके अलावा सीएम जयराम ने भी हादसे पर शोक व्यक्त किया है. सीएम ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए एमएमयू अस्पताल में भेजा गया है. मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई की भवन में बचे हुए 12 जवान और दो सिविलियन्स जल्द सुरक्षित निकाल लिए जाएंगे और रेस्कयू ऑपरेशन करीब एक से दो घंटे में पूरा कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details