शूलिनी मेला को लेकर सीएम की घोषणा सोलन:दिल्ली दौरे से लौटने के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सोलन में आयोजित शूलिनी मेला में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने शूलिनी मेला को लेकर बड़ी घोषणा की. उन्होंने कहा कि अगले साल (2024) से माता शूलिनी मेला राष्ट्रीय स्तर का होने वाला है. इस दौरान उन्होंने माता की डोली से आशीर्वाद प्राप्त किया और सैनिक रेस्ट हाउस का भी उद्घाटन किया.
इस दौरान सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शूलिनी मेले की सांस्कृतिक संध्या में भी भाग लिया. मंच से उन्होंने जनता को संबोधित भी किया. सीएम कहा यह मेला पुरातन संस्कृति को संजोए हैं, ऐसे में अगले वर्ष से इसे राष्ट्रीय स्तर का मनाया जाएगा.
वहीं, सीएम ने कहा प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन के लिए उनकी सरकार कार्य कर रही है. वे व्यवस्था परिवर्तन के लिए हिमाचल की जनता का सहयोग चाहते हैं. आने वाले अपने कार्यकाल में जो भी वादे सरकार ने जनता से किए हैं, उन्हें पूरा कर जनता को समर्पित किया जाएगा. सीएम ने कहा हिमाचल का युवा रोजगार देने वाला बने इसके लिए कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा अनेकों योजनाएं इसको लेकर चलाई भी जा रही है.
हिमाचल प्रदेश में कैबिनेट विस्तार को लेकर पूछे गए सवाल पर, उन्होंने कहा राजभवन में शपथ होगी तो इसका पता लग जाएगा कि कौन मंत्री बनने वाले हैं ? उन्होंने कहा हिमाचल प्रदेश में 3 कैबिनेट पद खाली है. ऐसे में जल्द इसको लेकर सबको जानकारी भी मिल जाएगी.
बता दें कि मुख्यमंत्री के शामिल होने के बाद ही मेले का शुभारंभ होता है, लेकिन व्यस्त होने के चलते सीएम सुक्खू शोभा यात्रा में भाग नहीं ले पाए. देर शाम सीएम सोलन पहुंचे, जहां उन्होंने माता शूलिनी का आशीर्वाद लिया और सांस्कृतिक संध्या में भी शामिल हुए.
ये भी पढ़ें:Maa Shoolini Mela 2023: भव्य शोभायात्रा के साथ सोलन शहर में राज्य स्तरीय मां शूलिनी मेले का आगाज