सोलन:हिमाचल पुलिस प्रदेश में बढ़ रहे नशे के प्रचलन पर लगाम लगाने के लिए लगातार अभियान चलाए हुए है,ताकि प्रदेश को नशा मुक्त बनाया जा सके. इसी कड़ी में सोलन पुलिस भी लगातार नशाखोरों पर सोलन में नकेल कस रही है. ताजा मामले में पुलिस ने ऑटो में लेकर जाई जा रही अबैध शराब की 4 पेटियां बरामद की है. पुलिस अब इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
ऑटो में सप्लाई करता था अवैध शराब:एसपी सोलन वीरेंद्र शर्मा ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि देर शाम पुलिस थाना सदर सोलन में एसआई आशीष कौशल प्रभारी पुलिस चौकी शहर सोलन ने मामला दर्ज किया है कि वे अपनी टीम के साथ गश्त के लिए शहर के मोहन पार्क के पास मौजूद थे .ऐसे में पुलिस को सूचना मिली कि विकास कुमार जो कि जटोली का रहने वाला है और शहर में ऑटो चलाता है. उसके ऑटो का नंबर HP59 - 0680 है ,जिसमें वो अवैध शराब की सप्लाई करता है. वह कहीं शराब की सप्लाई करने के लिए निकलने वाला है. बाद उसे रंगे हाथों पकड़ने की प्लान बनाया गया.
सोलन में ऑटो चालक से पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब, पुलिस कर रही पूछताछ - auto driver arrested with liquor in solan
सोलन में पुलिस ने एक ऑटो चालक से 4 पेटी अवैध शराब जब्त की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है. वहीं, होली के मद्देनजर प्रदेश में हर जगह पुलिस नाकेबंदी कर कार्रवाई कर रही है. ( liquor seized in Solan)
48 बोतल देसी शराब मिली:पुलिस को सूचना मिली की विकास अपने ऑटो में अवैध शराब लेकर बाई पास रोड सोलन से चंबाघाट की तरफ आ रहा है. ऐसे में ऑटो की तलाशी लेने पर 48 बोतले संतरा देसी शराब बरामद की गई. जिस पर विकास कुमार पर ऑटो में अवैध शराब बेचने पर हिमाचल एक्साइज एक्ट की तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस थाना सदर सोलन में मामला दर्ज करते हुए आगामी जांच शुरू कर दी है. बता दें कि होली त्योहार के मद्देनजर भी पुलिस ने हिमाचल के सभी जिलों में नाकेबंदी शुरू कर दी है,ताकि अवैध नशे का कारोबार करने वालों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया जा सके.
ये भी पढ़ें :मणिकर्ण में HRTC के नाके पर विवाद, नाका क्रॉस करने पर वसूले जा रहे पैसे, ग्रामीणों में भारी आक्रोश