स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल जानकारी देते हुए. सोलन:सूबे के स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल आज एक दिवसीय सोलन विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर पहुंचे. जहां उन्होंने सोलन शहर के चिल्ड्रन पार्क में लायंस क्लब सोलन द्वारा अंगदान जागरूकता विषय पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस दौरान उन्होंने इस चित्रकला प्रतियोगिता में विजयी रहे प्रतिभागियों को सम्मानित किया. वहीं, लायंस क्लब द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की भी सराहना की है.
'अंगदान से बड़ा कोई भी धर्म नहीं हो सकता':धनीराम शांडिल ने कहा कि लायंस क्लब सोलन जिस तरह से सामाजिक कार्य में बढ़-चढ़कर आगे आ रहा है और लोगों को अंगदान के प्रति जागरूक कर रहा है उससे सभी को सीख लेने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि यदि हमारा शरीर मरने के बाद किसी और व्यक्ति के काम आता है इससे बड़ा कोई भी धर्म नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा कि मृत्यु के उपरांत अंगदान करने से जहां बहुमूल्य मानवीय जीवन बचाए जा सकते है वहीं, पीड़ित मानवता की अनंत सेवा भी की जा सकती है.
'मरीजों को मिल सकता है नया जीवन':स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अंगदान जागरूकता के लिए व्यापक कार्य करने की आवश्यकता है, क्योंकि मृत्य का आंकड़ा बताता है कि अगर शत प्रतिशत अंगदान किया जाए तो अंग की कमी से होने वाली मृत्य पर काबू पाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि अंगदान से गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को नया जीवन मिल सकता है. उन्होंने कहा कि सरकार समय-समय पर इस तरह के जागरूकता शिविर आयोजित करती है और लोगों को भी इसके प्रति आह्वान किया जाता है कि लोग इसके लिए आगे आएं.
इस अवसर पर 30 लोगों ने अंगदान के लिए अपना पंजीकरण करवाया. बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल रविवार को एक दिवसीय सोलन विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर है जहां वे दोपहर बाद में करीब 4 बजे कोठो में स्थित राष्ट्रीय स्तरीय कराटे लीग के समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे.
ये भी पढ़ें:मॉडर्न नर्सिंग की जन्मदाता फ्लोरेंस नाइटिंगेल की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित करना उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि: धनीराम शांडिल