हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नालागढ़ के रामशहर जंगल में मिला तेंदुए का शव, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगा मौत के कारणों का खुलासा - तेंदुए का शव

सोलन जिले के नालागढ़ क्षेत्र के रामशहर जंगल में तेंदुए की शव बरामद हुआ है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

तेंदुए का शव

By

Published : Mar 24, 2019, 11:12 AM IST

Updated : Mar 24, 2019, 12:43 PM IST

सोलनः औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के रामशहर जंगल में तेंदुए की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली है. स्थानीय लोग जब जंगल में घास काटने जा रहे थे, तो उन्होंने वहां तेंदुए के शव को देखा. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग व स्थानीय प्रशासन को दी. प्रशासन ने मृतक तेंदुए के शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवा दिया है. वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मोत के कारणों का खुलासा हो पाएगा.

तेंदुए का शव

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है. गौरतलब है कि काफी लंबे समय से रामशहर के कई गांवों में तेंदुआ अनेकों घटनाओं को अंजाम दे चुका है. तेंदुए ने कई बकरियों और अन्य जानवरों पर हमले भी किए हैं.

जानकारी देता वन विभाग का अधिकारी
Last Updated : Mar 24, 2019, 12:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details