हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

SOLAN: बद्दी में निर्माणाधीन इमारत का लेंटर टूटा, एक मजदूर घायल - निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत का लेंटर टूटा

हिमाचल प्रदेश के बद्दी के छक्का मार्ग पर सनसिटी के नजदीक निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत का लेंटर अचानक गिर गया. जिसकी चपेट में आने से एक मजदूर घायल हो गया है. घायल को अस्पताल ले जाया गया है. मजदूर की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है. मामले की पुष्टि एसपी बद्दी मोहित चावला ने की है. (Lenter Collapsed In Baddi 1 Labour injured)

बद्दी में निर्माणाधीन इमारत का लेंटर टूटा
बद्दी में निर्माणाधीन इमारत का लेंटर टूटा

By

Published : Feb 8, 2023, 8:56 PM IST

Updated : Feb 8, 2023, 9:03 PM IST

बद्दी में निर्माणाधीन इमारत का लेंटर टूटने से एक मजदूर घायल.

सोलन/बद्दी:हिमाचल प्रदेश में जिला सोलन के इंडस्ट्रियल एरियाबद्दी के छक्का मार्ग पर बुधवार की शाम को सनसिटी के नजदीक निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत का लेंटर अचानक गिर गया. बताया जा रहा है की ये हादसा शाम तकरीबन 6 बजकर 15 मिनट का है. जब ये हादसा हुआ तब चार मजदूर इसमें काम कर रहे थे. जानकारी के मुताबिक लेंटर गिरने से पहले तीन मजदूर वहां से बाहर निकल गए थे, लेकिन एक मजदूर वहीं, मलबे के नीचे दब गया.

स्थानीय लोगों की मदद से किया रेस्क्यू-जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस भी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई और स्थानीय लोगों की मदद से मलबे में फंसे मजदूर का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और काफी मशक्कत के बाद मजदूर को बाहर निकाला गया. इसके बाद मजदूर को नजदीकी अस्पताल में भेजा दिया गया. एसएचओ बद्दी राकेश राय ने बताया कि पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से मजदूर को रेस्क्यू कर बाहर निकाल दिया है.

मजदूर की हालत काफी गंभीर- वहीं, बद्दी एसपी मोहित चावला के अनुसार हादसा बुधवार की शाम तकरीबन 6 बजकर 15 मिनट पर हुआ. उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन इमारत का लेंटर गिर गया. उन्होंने कहा कि लेंटर गिरने के दौरान निर्माणाधीन इमारत में चार मजदूर काम कर रहे थे, लेकिन लेंटर गिरने से पहले तीन मजदूर तुरंत बाहर भाग गए और एक मजदूर वहीं मलबे में दब गया. मोहित चावला ने बताया की मजदूर को निकाल लिया गया है जिनकी हालत अभी गंभीर बताई जा रही है. उन्होंने कहा कि मजदूर को अस्पताल भर्ती कराया गया है और अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है.

ये भी पढ़ें:तिंदी किलाड़ सड़क मार्ग पर हुआ हिमस्खलन, 30 यात्री समेत फंसे हुए वाहन किए रेस्क्यू

Last Updated : Feb 8, 2023, 9:03 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details