सोलन: हिमाचल में बीते 48 घंटों से बारिश ने कहर बरपा रखा है. जगह-जगह भूस्खलन और तेज बारिश के कारण संपर्क मार्ग पर आवाजाही ठप है.
हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर जारी, सोलन में भूस्खलन की वजह से कई संपर्क मार्ग पर आवाजाही ठप - यातायात ठप
हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश ने कहर मचा रखा है. बारिश की वजह से कई जगहों से भूस्खलन की खबरें भी सामने आई है.
48 घंटों से लगातार बारिश
जिला सोलन के धर्मपुर सनवारा के पास भारी बाकिश की वजह से पहाड़ी दरकने से यातायात बाधित हो गया, गनीमत यह रही कि इसमें किसी तरह का कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ है.
बता दें कि सोलन में बीती रात से लगातार बारिश हो रही है जिसके कारण जगह-जगह संपर्क मार्ग बंद हो गए हैं, वहीं भूस्खलन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. धर्मपुर के पास सनवारा में भूमि खिसकने के कारण यातायात पुरी तरह से बंद हो गया है.