सोलन: जिले में गुरूवार सुबह से बारिश से हादसों का आगमन शुरू हो चुका है. शिमला निर्माणाधीन एनएच-05 पर तंबूमोड़ के पास एक निजी बस भूस्खलन की चपेट में आ गई. हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के लिए ईएसआई डिस्पेंसरी ज्वाली में भर्ती करवाया गया है.
बता दें कि बारिश से जहां एक तरफ सड़कों के किनारे बने ढंगों में दरारें आ गई हैं. वहीं, पहाड़ों से भी भूस्खलन होना शुरू हो गया है. गुरूवार को शिमला निर्माणाधीन राष्ट्रीय उच्च मार्ग-05 पर तंबूमोड़ के पार भूस्खलन हुआ. इसी दौरान कालका से सोलन की ओर जा रही एक प्राइवेट बस नंबर एचपी64-3218 इसकी चपेट में आ गई.