सोलन: हिमाचल प्रदेश में मानसून की बारिश आफत बन चुकी है. बारिश से कई जगह भूस्खलन होने से भारी नुकसान हुआ है. बुधवार को कंडाघाट के साथ लगते डेढ़घराट में फोरलेन निर्माण के लिए की जा रही कटिंग के दौरान एनएच-5 पर अचानक पहाड़ी दरक गई. पहाड़ी का सारा मलबा सड़क पर आ गिरा. मलबा गिरने से सड़क पूरी तरह से यातायात के लिए बाधित हो गई. गनीमत ये रही कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.
भू स्खलन होने से सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई हैं. वहीं, फोरलेन निर्माता कम्पनी के कर्मचारी और पुलिस प्रशासन भी मौके पर तैनात है, ताकि सड़क से मलबे को हटाया जा सके और सड़क से गुजर रहे लोगों की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके.