धर्मपुर/सोलन: कालका शिमला विश्व धरोहर रेलवे ट्रैक पर शनिवार सुबह हुई बारिश के कारण कई जगहों पर भूस्खलन हो गया. इस कारण कालका से शिमला और शिमला से कालका जाने वाली सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया. जानकारी के अनुसार कोटी, जाबली, सनवारा, धर्मपुर, कुमारहट्टी, बड़ोग समेत शोघी रेलवे स्टेशन के आसपास ट्रैक पर भारी मात्रा में पानी के मलबा आया है. वहीं, कई जगहों और ट्रैक पर पेड़ भी गिरे हैं.
ट्रैक पर मलबे के चलते यात्रियों की बुकिंग भी रद्द होने के बाद बसों में गंतव्य स्थानों की ओर जाना पड़ा. ट्रैक में अधिकतर जगहों में मलबा और पत्थर समेत पेड़ आए हैं. वहीं, कोटी रेलवे स्टेशन के समीप पहाड़ी से अधिक पानी रेलवे स्टेशन की ओर आ गया. इससे स्टेशन में पानी ही पानी हो गया. मूसलाधार बारिश के कारण मलबा, पत्थर और पेड़ ट्रैक में आ जाने की सूचना विभिन्न स्टेशन मास्टर की ओर से अंबाला मंडल को दी गई. जिसके बाद कालका से शिमला और शिमला से कालका आवागमण करने वाली सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया.
शनिवार सुबह हुई मूसलाधार बारिश के बाद गुम्मन, कोटी, सनवारा, धर्मपुर, बड़ोग और शोघी रेलवे स्टेशन के बीच भारी मात्रा में भूस्खलन के बाद बाधित हो गया. बारिश के बीच कालका से शिमला की ओर पहली ट्रेन चली, लेकिन यह ट्रेन गुम्मन रेलवे स्टेशन से पहले पेड़ गिरे होने के कारण बीच जंगल में ही फंसी रही. इस कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.