कसौली: लगातार हो रही बारिश के चलते कालका शिमला नेशनल हाइवे-5 पर लगातार भूस्खलन के मामले सामने आ रहे हैं. पहाड़ी से पत्थर गिरने का सिलसिला लगातार जारी है. सोमवार को सुबह से ही परवाणू से सोलन के बीच भूस्खलन होने हाईवे बाधित हो गया है. परवाणू से किसी भी वाहन को हिमाचल की ओर नहीं आने दिया जा रहा है. जिससे हाईवे पर वाहनों की आवाजाही काफी कम हो गई है. हाईवे पर सुबह करीब 11:30 बजे पट्टा मोड़ के समीप सड़क पर पेड़ आ गिरा. जिससे हाईवे बंद हो गया.
स्थानीय लोगों ने कंपनी को सूचना दी. इसके बाद यहां पर पेड़ को हटाया गया. यहां से चंडीगढ़ के लिए लोग निकले ही थे कि सनवारा के समीप सड़क धंस गई. जिससे यहां पर वाहनों की ब्रेक लग गई. इसके बाद दत्यार और चक्कीमोड़ के पास पहाड़ी से पत्थर और मलबा दूसरी लेन तक पहुंच गया. वहीं, कोटी के नजदीक अचानक पानी का फ्लड सड़क पर आने की वजह से कालका-शिमला नेशनल हाईवे बंद हो गया.
एडीसी सोलन अजय यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि कोटी के नजदीक अचानक पानी का फ्लड आने की वजह से मलबा सड़क पर आ गया है और इसे एहतिहात के तौर पर फिलहाल बंद किया गया है. मौके पर प्रशासन की टीम मौजूद है और जेसीबी को भी यहां पर तैनात किया गया है, ताकि इसे समय रहते खोला जाए, लेकिन पानी का बहाव तेज है और पानी के साथ बिजली की तारें होने के चलते इसे फिलहाल बंद रखा गया है. वहीं, एनएच के दोनों तरफ वाहनो को रोक दिया गया है. फिलहाल वाहनों की आवाजाही कुछ देर के लिए बंद की गई है.