हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Solan Landslide: चक्कीमोड़ के पास NH-5 पर फिर हुआ लैंडस्लाइड, खतरा अभी बरकरार, एक तरफा हुई वाहनों की आवाजाही

सोलन जिले में आज चक्कीमोड के पास कालका-शिमला नेशनल हाईवे-5 पर लैंडस्लाइड हुआ. जिससे हाईवे पर काफी देर ट्रैफिक जाम रहा. हालांकि खतरा अभी टला नहीं है और पहाड़ी से मलबा गिरना जारी है. (Landslide on Kalka Shimla NH 5 near Chakki Mod)

Landslide near Chakkimod in Solan
सोलन में लैंडस्लाइड

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 22, 2023, 11:43 AM IST

सोलन में चक्कीमोड के पास लैंडस्लाइड

कसौली: सोलन जिले में चक्कीमोड के पास आज कालका-शिमला नेशनल हाईवे-5 पर लैंडस्लाइड हुआ. जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 8 बजे चक्कीमोड के पास पहाड़ी से मलबा दरकना शुरू हुआ. करीब 10 मिनट तक पहाड़ी से मिट्टी, पत्थर और पेड़ का मलबा गिरता रहा. गनीमत रही की इस दौरान हाईवे पर गाड़ियां नहीं गुजर रही थीं. सोलन पुलिस ने लैंडस्लाइड को देखते हुए पहले ही ट्रैफिक को रोक दिया था. जिससे कुछ समय तक हाईवे पर जाम की स्थिति भी बन गई. घटना में किसी भी तरह के हादसे की सूचना नहीं है.

खतरा अभी भी बरकरार: वहीं, लैंडस्लाइड के बाद फोरलेन निर्माण कंपनी ने मौके से मलबे को सड़क से हटाया और हाईवे पर एकतरफा वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी. हालांकि पहाड़ी से पत्थरों का गिरना अभी भी जारी है. जिससे हाईवे पर खतरा अभी टला नहीं है. पुलिस की मौजूदगी में ही वाहनों को यहां से गुजारा जा रहा है. वाहन चालकों को भी अपनी जान हथेली पर रखकर यहां से सफर करना पड़ा रहा है.

अगस्त में ढह गई थी सड़क: गौरतलब है कि 1 अगस्त को भारी बारिश के कारण चक्कीमोड के पास कालका-शिमला नेशनल हाईवे-5 पर भारी मात्रा में मलबा आ गिरा था. जिसके कारण करीब 50 मीटर की सड़क मलबे के साथ ही ढह गई थी. इससे सड़क पूरी तरह से बाधित हो गई थी, जिसे करीब एक सप्ताह बाद खोला गया था. मौजूदा समय में भी यहां पर मिट्टी पर अस्थाई सड़क ही बनाई गई है. समय-समय पर रात में फोरलेन निर्माण कंपनी की ओर से हाईवे बंद कर सड़क को ठीक करने का कार्य भी किया जाता है. जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

ये भी पढ़ें:Landslide on Chandigarh Shimla NH 5: चंडीगढ़ शिमला NH 5 पर लैंडस्लाइड, चक्की मोड़ के पास 50 मीटर रोड गायब, वैकल्पिक ट्रैफिक प्लान जारी

ये भी पढे़ं:Solan Disaster: कसौली में खौफनाक मंजर, लैंडस्लाइड के मलबे में तब्दील हुए सिहारड़ी गांव के कई घर, आंखों के सामने टूटे आशियाने

ABOUT THE AUTHOR

...view details