कसौली: सोलन जिले में चक्कीमोड के पास आज कालका-शिमला नेशनल हाईवे-5 पर लैंडस्लाइड हुआ. जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 8 बजे चक्कीमोड के पास पहाड़ी से मलबा दरकना शुरू हुआ. करीब 10 मिनट तक पहाड़ी से मिट्टी, पत्थर और पेड़ का मलबा गिरता रहा. गनीमत रही की इस दौरान हाईवे पर गाड़ियां नहीं गुजर रही थीं. सोलन पुलिस ने लैंडस्लाइड को देखते हुए पहले ही ट्रैफिक को रोक दिया था. जिससे कुछ समय तक हाईवे पर जाम की स्थिति भी बन गई. घटना में किसी भी तरह के हादसे की सूचना नहीं है.
खतरा अभी भी बरकरार: वहीं, लैंडस्लाइड के बाद फोरलेन निर्माण कंपनी ने मौके से मलबे को सड़क से हटाया और हाईवे पर एकतरफा वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी. हालांकि पहाड़ी से पत्थरों का गिरना अभी भी जारी है. जिससे हाईवे पर खतरा अभी टला नहीं है. पुलिस की मौजूदगी में ही वाहनों को यहां से गुजारा जा रहा है. वाहन चालकों को भी अपनी जान हथेली पर रखकर यहां से सफर करना पड़ा रहा है.