हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश में लैंडस्लाइड की चपेट में आने से बाल-बाल बची कार - धर्मपुर गढ़खल सड़क

हिमाचल में हो रही लगातार बारिश ने हालात बद से बदतर कर दिए हैं. कालका-शिमला एनएच-5 पर लैंडस्लाइड के कारण दत्यार के पास पहाड़ी से बड़े-बड़े पत्थर गिरने लगे. इन दौरान दूसरी लने से आ रही एक कार लैंडस्लाइड की चपेट में आने से बाल-बाल बची. (Landslide on Kalka Shimla NH 5 in Solan)

Landslide on Kalka Shimla NH 5 in Solan.
कसौली में हाईवे पर लैंडस्लाइड.

By

Published : Jul 7, 2023, 4:20 PM IST

Updated : Jul 7, 2023, 4:36 PM IST

कसौली में हाईवे पर लैंडस्लाइड में बाल-बाल बची कार.

कसौली: कालका-शिमला नेशनल हाईवे-5 पर लैंडस्लाइड हुआ. दत्यार के पास पहाड़ी से अचानक बड़े-बड़े पत्थर सड़क पर आ गिरे. इसी दौरान दूसरी लेन से कालका की और जा रही कार लैंडस्लाइड की चपेट में आने से बाल-बाल बची. गनीमत यह रही कि कार के सामने पत्थर को आता देख ड्राइवर ने ब्रेक लगा दी. वहीं, इससे पहले वाली गाड़ी तेज रफ्तार के साथ आगे निकल गई. जिससे कालका-शिमला एनएच-5 पर बड़ा हादसा होते-होते टल गया.

लैंडस्लाइड से एकतरफा हुआ यातायात: दत्यार में हाईवे पर लैंडस्लाइड होने के बाद वाहनों की आवाजाही एक तरफा हो गई है. इससे यहां से गुजरने वाले लोगों को खासी दिक्कतें पेश आ रही हैं. वहीं, गाड़ियों के ड्राइवर भी अब खतरे के साये में हाईवे से गुजर रहे हैं. हिमाचल प्रदेश में हुई भारी बारिश के बाद से अन्य जगहों में भी इसी तरह से खतरा मंडराया हुआ है. कहीं लैंडस्लाइड हो रही है तो कहीं पर बारिश के बाद सड़कें धंसती हुई नजर आई हैं.

धर्मपुर-गढ़खल सड़क भी हुई क्षतिग्रस्त:वहीं, धर्मपुर-गढ़खल सड़क पर भी खतरा मंडरा रहा है. वीरवार को सड़क का एक हिस्सा नेशनल हाईवे की और ढह जाने से ट्रैफिक आवाजाही नहीं हो रही है. बारिश के बाद से बीते कई दिनों से सड़क से काफी मात्रा में मलबा और पत्थर खिसक रहे थे. सड़क से मलबा और पत्थर नीचे हाईवे पर गिर रहे था, लेकिन वीरवार को शाम करीब 4 बजे हुई मूसलाधार बारिश में सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. गनीमत रही कि सड़क से मलबा ढहने के दौरान हाईवे और क्षतिग्रस्त सड़क से कोई वाहन नहीं गुजर रहा था.

धर्मपुर-गढ़खल सड़क पर बड़ा हादसा होने से टला: वहीं, हाईवे पर मलबा गिरता देख ड्राइवरों ने वाहनों को काफी पीछे ही रोक दिया था, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टला है. काफी समय तक हाईवे आवाजाही रूक जाने के बाद दोनों और वाहनों की लंबी कतारें लग गई. वहीं, कसौली को जाने के लिए वाहनों को मार्ग सुक्की जोहड़ी-गढ़खल वाया सनावर पर डायवर्ट किया जा रहा है. इस कारण सुक्की जोहड़ी में जाम की स्थिति भी बनती जा रही है.

ये भी पढ़ें:Road Collapse In Solan: धर्मपुर-गढ़खल सड़क ढही, कसौली के लिए आवाजाही बंद, ट्रैफिक डायवर्ट

Last Updated : Jul 7, 2023, 4:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details