सोलन के शामती में लैंडस्लाइड. सोलन: हिमाचल प्रदेश में अब बारिश का दौर थम चुका है, लेकिन बारिश से हुए नुकसान के मामले अभी भी सामने आ रहे हैं. ताजा मामला देर रात सोलन शहर का है, जहां पहाड़ी से अचानक मलबा आने की वजह से एक घर, एक मत्स्य विभाग का कार्यालय व साईं मंदिर का गेट मलबे के नीचे दब गया. वहीं, करीब 4 घरों में दरारें आई हैं. कालका शिमला एनएच-5 भी पूरी तरह से वाहनों की आवाजाही के लिए बंद है. यहां एक साइड से रोड पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है.
शामती में लैंडस्लाइड: सोलन शहर के शामती साईं मंदिर के पास अचानक मलबा आने की वजह से मत्स्य विभाग का एक कार्यालय मलबे के नीचे धंसने की सूचना है. वहीं, साथ लगते करीब तीन से चार मकानों को भी नुकसान पहुंचा है. इस दौरान एडीसी सोलन अजय यादव व एसडीएम सोलन कविता ठाकुर और नगर निगम सोलन के कमिश्नर जफर इकबाल खुद मौके पर पहुंचे.
रात को पहाड़ी से गिरा भारी मलबा:नगर निगम सोलन के कमिश्नर जफर इकबाल ने बताया कि देर रात करीब 2:00 बजे पहाड़ी से अचानक मलबा आने के कारण यहां पर मंदिर, घर और मत्स्य विभाग के कार्यालय को नुकसान पहुंचा है. गनीमत रही की इस दौरान कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है और राहत बचाव कार्य किया जा रहा है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे लोग नदी नालों से दूर रहें.
शामती में प्रशासन ने खाली करवाए 9 मकान: वहीं, शामती रोड़ को जेसीबी की मदद से मलबा हटाकर खोला जा रहा है और साथ लगते भवनों को भी बचाने का प्रयास किया जा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस प्रशासन ने शामती में मौके पर 9 मकान खाली करवा दिए हैं. 1 मकान मलबे की चपेट में आया है, जबकि 2 घरों को करीब 80% नुकसान की आशंका जताई जा रही है. वहीं मत्स्य विभाग कार्यालय और साई मंदिर के गेट को नुकसान पहुंचा है. वहीं, सोलन का राजगढ़ रोड यातायात के लिए पूरी तरह से बंद हो गया है.
सोलन में कालका-शिमला NH-5 बंद. कालका-शिमला NH-5 बंद: कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच वाहनों की आवाजाही के लिए पूरी तरह से बंद हो गया है. तम्बुमोड़ से चक्कीमोड़ के बीच सड़क का अधिकतर हिस्सा ढह गया है. पहाड़ी वाली लेन में भारी मात्रा में मलबा और पत्थर सड़क पर आ गिरा है. इसके चलते वाहनों को परवाणू में ही रोका जा रहा है. नेशनल हाईवे पांच से वाहनों की आवाजाही बंद होने से दूध, ब्रेड समेत अन्य खाद्य पर्दाथ सोलन और शिमला नहीं पहुंच पा रहे हैं. परवाणू में जाम की स्थिति बनी हुई है और वाहनों को वापस भेजा जा रहा है.
बीती रात हुआ था NH पर लैंडस्लाइड: गौरतलब है कि नेशनल हाईवे पांच सोमवार 11:30 बजे से मूसलाधार बारिश में पेड़ गिरने से बंद हुआ था. इसके बाद रात 10:00 बजे एक तरफा आवाजाही के लिए खुला ही था कि 10:15 बजे सनवारा टोल पर फिर दोनों और भूस्खलन हो गया और हाईवे बंद हो गया. इसके बाद रात 12:10 बजे सड़क ढह गई. वहीं, सनवारा में भी सड़क धंस रही है और दरारें बढ़ती जा रही है.
ये भी पढे़ं:Mandi Weather Update: मंडी जिले में भारी बारिश के बाद तबाही का मंजर, दो की मौत, 208 सड़कें बंद, बिजली गुल