सोलनःकोरोना के चलते क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में रक्तदान शिविर न लगने से अस्पताल के ब्लड बैंक में काफी लंबे समय से ब्लड की कमी होने से स्वास्थ्य विभाग सोलन की चिंताएं बढ़नी शुरू हो चुकी थी, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की ओर से अस्पताल में रक्त की कमी को देखते हुए लोगों से रक्तदान करने की अपील की जा रही थी.
रोजाना अस्पताल के ब्लड बैंक में 10-12 यूनिट हो रहा जमा
जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुक्ता रस्तोगी ने बताया कि अस्पताल के ब्लड बैंक में काफी लंबे समय से रक्तदान शिविर न लगने से रक्त की कमी अस्पताल प्रशासन को सता रही थी. ऐसे में लोगों से अस्पताल में आकर रक्तदान करने की अपील की जा रही थी. उन्होंने बताया कि रोजाना अस्पताल के ब्लड बैंक में 10-12 यूनिट जमा हो रहा है. डॉ. मुक्ता ने बताया कि जिला में रोजाना 10-12 ब्लड यूनिट की जरूरत होती है. उन्होंने बताया कि अस्पताल में अब रक्त की कमी नहीं हैं, लेकिन लोगों से अभी भी यही अपील की जा रही है कि वे लोग रक्तदान के लिए आगे आएं.